India Lockdown: लॉकडाउन के बीच पुलिस पर हमले की वारदात रामपुर में भी हुई है। दरअसल बीते मंगलवार (28-04-2020) की देर शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट टांडा, एसएचओ टांडा और चौकी इंचार्ज यहां लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पैदल ही गश्त लगा रहे थे। दड़ियाल कस्बे की गलियों में पुलिस की टीम ने 2 बाइक सवारों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा।

लेकिन इसस पहले की पुलिस इन दोनों पर कार्रवाई करती अचानक यहां पुरुषों और महिलाओं की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। महिलाओं ने मौके पर मौजूद पुलिस टीम को दौड़ा दिया और दोनों बाइक सवारों को छुड़ा लिया। इस दौरान पुलिस वालों पर पत्थर भी फेंके गए। महिला समेत कई लोगों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी की।

किसी तरह अफसर और अन्य पुलिसकर्मी वहां से निकल सके। बाद में इस कस्बे में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। इस मामले में यहां के एडिशनल सुपरिटेन्डेंट ऑफ पुलिस एके सिंह ने कहा कि ‘टांडा इलाके में पुलिस पर पथराव कर 2 मोटरसाइकिल सवारों को छुड़ा लिया गया।

कुछ महिलाओं और पुरुषों ने यहां हंगामा किया और लॉकडाउन का उल्लंघन कर घूम रहे मोटरसाइकिल सवारों को छुड़ा लिया। इस मामले में केस दर्ज किया गया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में 8-10 लोगों पर नामजद FIR दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी मंगलवार को मेडिकल टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला किया। यह टीम कोविड-19 से संबंधित एक सर्वे के लिए यहां गई थी। उसी दौरान टीम के सदस्यों पर हमला किया गया था।

इसके अलावा मंगलवार को ही पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर भी भीड़ ने हमला किया था। इस हमले के दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया था। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। यहां प्रशासन ने कहा है कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।