Lockdown 4.0, ‘Minnal Murali’ Movie Set Vandalised in Kerala: केरल में हिंदूवादी संगठन पर फिल्म सेट तोड़े जाने का आरोप लगने बाद अब कार्रवाई की बात कही गई है। सोमवार (25-05-2020) को Perumbavoor पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू हो गई है। दरअसल यहां मलयालम फिल्म ‘Minnal Murali’ की शूटिंग के लिए कोच्ची के बाहरी इलाके में एक सेट तैयार किया गया था जिसे रविवार को तोड़ दिया गया। राज्य के सीएम पिनरई विजयन ने इस मुद्दे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सोमवार (25-05-2020) को कहा कि जिन्होंने भी यह काम किया है उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ‘केरल में इस तरह का काम करने की आजादी नहीं है। इस सेट को लाखों रुपए खर्च कर मार्च के महीने में बनाया गया था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण यहां काम रुक गया था। अब ऐसी खबर है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को इस सेट को तहस-नहस कर दिया। इससे जाहिर होता है कि ऐसा कर सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। केरल में इस तरह सांप्रदायिक सद्भावना को बिगड़ने नहीं दिया जा सकता है। सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी इसमें कोई दो राय नहीं है।’

बताया जा रहा है कि फिल्म सेट तोड़े जाने का यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब Antarrashtriya Hindu Parishad (AHP) के जनरल सेक्रेट्री हरि पालोद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सेट तोड़े जाने की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने माना कि ‘उनके ग्रुप और बजरंग दल के सदस्यों ने इस सेट को नष्ट किया क्योंकि यह शिव मंदिर के सामने बनाया गया था। जब वो लोग इसे बना रहे थे उसी समय हमने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा था। हमने शिकायत दर्ज कराई थी। हमे गुजारिश करने की आदत नहीं है इसलिए हमने इसे नष्ट करने का फैसला किया। हमें अपने आत्मसम्मान की रक्षा करनी है।’

आपको बता दें कि यहां पर फिल्म की शूटिंग के लिए ‘चर्च’ का सेट बनाया गया था। इस फिल्म को युवा निर्देशक बासिल जोसेफ निर्देशित कर रहे हैं। जोसेफ एक अभिनेता भी हैं और उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया है। जोसेफ ने अपने फेसबुक पर लिखा कि ‘मैं नहीं जानता हूं कि मुझे कुछ लोगों के लिए क्या कहना चाहिए…यह एक मजाक हो सकता है, ट्रोल हो सकता है या पब्लिसिटी और राजनीति का हिस्सा हो सकता है। लेकिन हमारे लिए यह एक सपना था।

कुछ दिनों पहले जब हम सेट की तस्वीरें देख रहे थे तो हमें गर्व महसूस हो रहा था। जब शूटिंग रूक गई थी तब हम उदास हो गए थे। हम पिछले 2 साल से इस फिल्म पर काम कर रहे थे। हमने इस आर्ट को बनाने में काफी ताकत झोंकी थी। हमने सभी परमिशन लिये थे। इस वक्त जब हम महामारी से लड़ रहे हैं ऐसे मौके पर हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा भी हो सकता है..खास कर केरल में। हम उदास हैं।’