कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ शराब तस्करी का केस दर्ज किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (महाराष्ट्र, इंचार्ज) और आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष श्रवण राव को दिल्ली से रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने श्रवण राव के अलावा बस्वाराज शिल्ले को भी पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह दोनों हरियाणा से सस्ती शराब खरीद कर उसे दिल्ली में बेचने का धंधा करते थे। पुलिस ने जिस स्कॉर्पियो गाड़ी में घूमते हुए इन्हें पकड़ा है उसमें से 12 शराब की बोतलें भी मिली हैं।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर श्रवण राव पर दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी और कुछ तस्वीरें डाली हैं। एफआईआर में दर्ज शिकायत के मुताबिक पुलिस को अपने मुखबिरों से सूचना मिली थी कि रात करीब 9 बजकर 10 मिनट पर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली जाने वाली है। मुखबिर ने ही पुलिस को बताया था कि इस गाड़ी में शराब की बोतले हैं।
मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और फिर दिल्ली की तरफ जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका। पुलिस ने गाड़ी के अंदर रखी 12 शराब की बोतलों को जब्त कर लिया। साथ ही पुलिस ने दो लोगों रामगाडू श्रवण और बस्वाराज शिल्ले को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियों गाड़ी पर इसेन्शियल सर्विसेज का पास भी लगा हुआ था।
एक और भाजपा,RSS और स्वयं सेवी संगठन जरूरतमंदो के लिए कार्यरत है वहीं,@INCIndia के National Secretay,Incharge Maharastra और Disaster Managment के अध्यक्ष श्री श्रावण राव को कल हरियाणा से दिल्ली शराब तस्करी में गिरफ़्तार किया गया।
उनके car पर essential service का पास भी लगा हुआ था। pic.twitter.com/3CtiZdOrYx— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 21, 2020
यह भी दावा किया जा रहा है कि जिस गाड़ी से शराब की यह बरामदगी हुई है वो स्कॉर्पियो गाड़ी कांग्रेस के युवा मोर्चा के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास की है। बहरहाल इस मामले में एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
आपको बता दें कि युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, रायपुर पर भी शराब की तस्करी का आरोप लग चुका है। हाल ही में रायपुर में पुलिस ने शराब तस्करी के दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोप लगा था कि युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल सिंह इस अवैध तस्करी में संलिप्त हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई में 52 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की थी।
इसकी कीमत उस वक्त 48 हजार रुपए बताई गई थी। इसके अलावा पुलिस ने देशी शराब भी बरामद किया था। बाद में कांग्रेस ने राहुल सिंह पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था।

