IT Raids At Former BJP MLA Harvansh Singh Rathore Home: मध्य प्रदेश में इनकम टैक्स विभाग की टीम उस वक्त सकते में आ गई, जब उन्होंने सागर जिले में पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर छापेमारी की। टीम ने छापेमारी के दौरान पूर्व विधायक के घर से मगरमच्छ और अन्य सरीसृप (Reptiles) बरामद किए।

इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के आरोपों के बाद रविवार से राठौर और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी (बीड़ी निर्माता और भवन निर्माण ठेकेदार) से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी कर रहे हैं। शुक्रवार, 10 जनवरी से चल रही छापेमारी के दौरान अधिकारियों को राठौर के घर से तीन मगरमच्छ और अन्य रेप्टाइल मिले, जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को सूचित किया।

यह भी पढ़ें – छोटा राजन की हालत गंभीर, AIIMS में भर्ती, डी-कंपनी के राज में टिकट ब्लैक करने वाला कैसे बन गया वर्ल्ड डॉन…, दाऊद को क्यों मारना चाहता था?

इनकम टैक्स कर्मियों द्वारा सूचित किए जाने के बाद वन अधिकारियों ने जानवरों को रेस्क्यू किया। घटना की पुष्टि करते हुए मध्य प्रदेश के वन बल के प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें – Ghaziabad: नौकर ने डलवा दिया स्टील व्यापारी के बंगले में डाका, पति-पत्नी को बनाया बंधक और…, अपराधियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा मगरमच्छों की मौजूदगी के बारे में वन विभाग के कर्मियों को सूचित किए जाने के बाद ये कार्रवाई की गई। श्रीवास्तव ने कहा, “मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। हम उनके बारे में अदालत को सूचित करेंगे और उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे।”

हालांकि, श्रीवास्तव ने यह नहीं बताया कि कितने मगरमच्छों को बचाया गया या घर का मालिक कौन था।