आयकर विभाग की टीम कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर पहुंची है। आयकर टीम, धीरज साहू के घर के अंदर खुदाई कर रही है। बता दें कि अब तक की छापेमारी में धीरज साहू के ठिकानों से 351 करोड़ रुपए कैश बरामद हो चुके हैं। छापेमारी में नोटों के इतने बंडल मिले कि गिनने वाली मशीन भी खराब हो गई थी। आयकर विभाग को शक है कि धीरज साहू ने इससे बड़ा खजाना छिपा रखा है। इसी की जांच के लिए उनके घर के अंदर खुदाई की जा रही है। टीम को शक है कि हो सकता है कि उन्होंने अपने घर के अंदर सोना-चांदी छिपा रखा हो। जिसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। इसी कारण टीम धीरज साहू के रांची के रेडियम रोड में स्थित घर के अंदर खुदाई कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, खुदाई से पहले टीम ने झारखंड से राज्यसभा सांसद के घर की जांच की। आयकर विभाग की टीम जियो सर्विलांस सिस्टम मशीन के जरिए घर के जमीश की तलाश कर रही है। इस मशीन के जरिए जमीन के अंदर छिपे सोने-चांदी के गहनों के बारे में पता लगाया जा सकेगा। आयकर विभाग को धीरज साहू पर इसलिए शक है क्योंकि छापेमारी में उनके ठिकानों पर से 351 करोड़ की गड्डियां मिली हैं। टीम को लगता है कि धीरज साहू ने जमीन के अंदर आभूषण छिपा रखा है।
लोहरदगा वाले घर पहुंचे अधिकारी
बता दें कि धीरज साहू के घर पर तीन गाड़ियों में 12 इनकम टैक्स अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं। वे अपने साथ जमीन की जांच के लिए जिओ सर्विलांस मशीन लेकर आए हैं। टीम अपने साथ परिवार के तीन सदस्यों को साथ लेकर आई है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से मौके पर सीआईएसएफ के जवान मौजूद हैं। टीम यह पता लगाना चाहती है कि क्या सांसद ने घर के अंदर जमीन के नीचे आभूषण, सोने-चांदी के गहने या फिर कोई कीमती धातु छिपाई है।
टेबल पर बिखरी हुईं थीं नोटों की गड्डियां
दरअसल, इससे पहले टीम ने सांसद के रांची और दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान साहू के घर से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में टेबल पर हर तरफ नोटों की गड्डियां ही नजर आ रही थीं। कैश इतना अधिक था कि अधिकारियों के लिए गिनना संभव नहीं था। रिपोर्ट के अनुसार, नोट गिनने वाली मशीन भी खराब हो गई थी। वहीं यह खबर सामने आने के बाद कांग्रेस ने साहू से किनारा कर लिया था। कांग्रेस का कहना था कि पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल साहू के खिलाफ जांच जारी है।