राजस्थान के कोटा से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां कोचिंग में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहे एक छात्र का शव जंगल से बरामद किया गया है। छात्र पिछले 8 दिनों से लापता था। छात्र का नाम रचित सोंधिया है, वह 16 साल का था। उसका सपना जेईई पास करने का था। जानकारी के अनुसार, वह 11 फरवरी से लापता था। वह कोचिंग सेंटर के लिए हॉस्टल से निकला था मगर उसके बाद गायब हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार, छात्र JEE की तैयारी कर रहा था। 11 फरवरी के बाद वह किसी को नजर नहीं आया। उसे खोजने के लिए उसके दोस्त और परिवार वाले परेशान थे। सीसीटीवी में उसे आखिरी बार गरड़िया महादेव मंदिर के पास जंगल के पास देखा गया था।
नोट में लिखा- I really want to die why I am fine…
मामले में पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में उसे मंदिर एरिया में कैब लेते हुए देखा गया। वहां से उसे जंगल एरिया में जाते हुए देखा गया। पुलिस के अनुसार, छात्र के कमरे में एक नोट मिला था, जिसपर उसके मंदिर जाने की प्लानिंग का जिक्र था।
छात्र ने अपनी नोटबुक पर लिखा था, “I really want to die why I am fine…” (मैं मरना चाहता हूं, मैं ठीक हूं…)। पुलिस को छात्र का बैग, मोबाइल फोन, कमरे की चाबियां और अन्य सामान मंदिर के पास मिला था। पुलिश को शक है कि छात्र ने सुसाइड किया है। ऐसा लगता है कि वह डिप्रेशन में था।
रिपोर्ट के अनुसार, छात्र मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला था। उसे खोजने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ टीमें लगाई गई थीं। रिपोर्ट के अनुसार, छात्र एक साल से कोटा में कोचिंग ले रहा था। उसकी लाश मिलने से छात्रों में दहशत है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।