Hapur Viral Video: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई…ये कहावत शुक्रवार को फिर एक बार उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में चरितार्थ हो गया। यहां एक युवती जिसने जान देने की नीयत से गंगा नदी में छलांग लगा दी थी, उसे गोताखोरों ने तुरंत रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाल लिया। बाहर निकाले जाने के बाद वो रोती-बिलखती दिखी। वो लोगों से ये कहती दिखी कि भैया मुझे नहीं जीना है।
घरवालों से विवाद के कारण लिया फैसला
कथित तौर पर युवती की चंद दिनों में ही शादी होने वाली थी। हालांकि, इससे पहले उसकी अपने घरवालों से बहस हो गई और वो गुस्से में आत्महत्या करने की नीयत से गंगा नदी से गुजर रहे हैवे के पुल पर पहुंच गई। वहां वो आठ से दस फिट ऊंची ग्रिल पर चढ़ी और बैठ गई।
यह भी पढ़ें – ‘साहब मेरी जिंदगी बचा लो…’, SSP ऑफिस पहुंचकर हाथ जोड़ने लगा पति, पत्नी के कारनामे सुन अधिकारी भी चौंके
इधर, एक शख्स उसके इरादे को भांपकर उसे बचाने पहुंचा। मगर, उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी। लेकिन वो डूबती इससे पहले उसे नदी के किनारे मौजूद गोताखोरों ने उसे बचा लिया। इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद किया। अब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें – महिला अफसर का सिपाही पर आया दिल, पति को छोड़कर लिव-इन में रहने लगी साथ, फिर जो हुआ…
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवती नदी के ऊपर बने पुल की ग्रिल पर चढ़कर बैठी है। वो कुछ देर तक वहीं बैठी रहती है। हालांकि, जब उसकी नजर एक शख्स पर पड़ती है जो उसे बचाने के लिए आ रहा होता है तो वो नदी में छलांग लगा देती है।
युवती को नदी में कूदता देख किनारे पर मौजूद गोताखोर एक्शन में आ जाते हैं। वे तुरंत नाव लेकर नदी में डूब रही महिला के पास पहुंचते हैं और उसे रेस्क्यू कर बाहर ले आते हैं।