Patna Crime News: पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन की दूसरी मंजिल पर शनिवार को वाटर स्पालाई करने वाली पाइप के अंदर 40 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव मिला। पुलिस को शक है कि उसके साथ रेप किया गया और फिर उसकी हत्या की गई। यह घटना निर्माणाधीन टर्मिनल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है, जिसका उद्घाटन जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले थे।
पाइप के अंदर छिपाया गया था शव
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार वाटर सप्लाई करने वाली 20 इंच की पाइप के अंदर महिला का शव मिला। वह अर्धनग्न अवस्था में थी। माना जा रहा है कि महिला की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया। उसकी पहचान अभी भी अज्ञात है।
यह भी पढ़ें – MP News: शेफ ने कलछी से मारकर की सहयोगी की हत्या, शव के पास ही बैठा रहा फिर…, हैरान कर रहा पूरा मामला
रिपोर्ट के अनुसार शव तब मिला जब टर्मिनल पर काम कर रहे निर्माण एजेंसी के एक कर्मचारी ने कुछ असामान्य देखा और शनिवार रात को एयरपोर्ट पुलिस को इसकी सूचना दी। अलर्ट के बाद सिटी एसपी स्वीटी सहरावत और सचिवालय एसडीपीओ-1 डॉ. अनु कुमारी मौके पर पहुंचीं। शव को निकालने के लिए पुलिस को पाइप को काटना पड़ा।
हत्या का स्थान अभी भी स्पष्ट नहीं
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि हत्या टर्मिनल भवन के अंदर हुई या कहीं और। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं शव को बाहर से लाकर पाइप में तो नहीं डाला गया। रात में टर्मिनल के गेट पर सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की है।
फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की एक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने जांच के लिए इलाके से सैंपल इकट्ठे किए। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए IGIMS भेज दिया गया है। बता दें कि टर्मिनल बिल्डिंग जय प्रकाश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़े अपग्रेड का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 1973 में एक छोटी हवाई पट्टी के रूप में हुई थी।
यह भी पढ़ें – कोटा : घर के बाहर बैठी महिला और चार बच्चों को बेकाबू कार ने रौंदा, 10 फीट तक घसीटा, सभी घायल
1,400 करोड़ रुपये की लागत से 10 साल में बने नए टर्मिनल का उद्घाटन 24 अप्रैल को पीएम मोदी द्वारा किया जाना था। हालांकि, अब कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। वर्तमान में, हर साल लगभग 25 लाख यात्री पटना एयरपोर्ट से यात्रा करते हैं। नए टर्मिनल के साथ, यह संख्या बढ़कर 1 करोड़ होने की उम्मीद है।