उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां 24 साल के एक युवक ने अपने पिता के सामने ही चाकू से अपना गला रेतकर जान दे दी। युवक का नाम सजल जोशी है, इस घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं। परिवार के लोग सजल को अस्पताल लेकर गए मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने सजल को मृत घोषित कर दिया।

सजल ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने इस कदम के पीछे के कारणों के बारे में बताया है। सजल ने यूट्यूब पर बकायदा 6 मिनट 32 सेकेंड का एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में उसने कहा है कि उसके मौत के पीछे किसी का हाथ नहीं है। उसका कहना था कि मैं अपनी बीमारी से लड़ते-लड़ते तंग आ चुका था, मेरे से और सहन नहीं हो पा रहा था।

पति के गायब होने पर पत्नी बनाती रही ये कहानी, 10 महीने बाद घर के बगीचे से मिला नर कंकाल, महिला की सच्चाई जानकर दहशत में लोग

सजल ने जब यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया तो कनाडा में रहने वाले उसे भाई ने देखा। उसने तुरंत पिता को फोन कर बताया कि सजल कुछ गलत करने वाला है। पिता जैसे ही उसके कमरे में पहुंचे, उन्होंने देखा कि उसके हाथ में चाकू है। पिता ने बेटे से चाकू छीनने की काफी कोशिश की मगर तब तक देर हो चुकी थी। सजल ने पिता के सामने ही अपना गला काट लिया। इसके बाद तेजी से खून बहने लगा, उसे लेकर परिजल अस्पताल पहुंचे मगर तब तक उसकी जान जा चुकी थी। घटना के बाद से ही पिता सदमें है, वे चाहकर भी अपने बेटे की जान नहीं बचा पाए और उनकी आंखों के सामने ही तड़पकर उसकी मौत हो गई।

सनरूफ कार से बाहर सिर निकाल मस्ती कर रहा था बच्चा, अचानक ओवरहेड बैरियर से टकराया, पल भर में बदल गया मंजर, कमजोर दिलवाले न देखें Viral Video

वीडियो में सजल ने कहा है, “मम्मी-पापा, आई एम रियली सॉरी…आपको चोट पहुंचेगी लेकिन अब मैं हार गया हूं। लोग बाद में अफवाहें उड़ाते हैं, इसलिए मैं खुद बता रहा हूं कि मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। मैं बस अपनी बीमारी से परेशान हो गया हूं।” सजल ने कहा है कि वह हड्डियों की गंभीर बीमारी से पीड़ित था। लंबे समय से उसका इलाज चल रह था, दवाइयां लेने के बावजूद उसे आराम नहीं मिल रहा था।

उसने कहा है कि अब और सह नहीं पा रहा था। उसने अपने माता-पिता के बारे में कहा है कि मां-पापा ने मेरा सारी ख्वाहिशें पूरी कीं। टेबल टेनिस खेलने का शौक था और वह भी पूरा किया, वह एमबीए करना चाहता था परिवार ने यह सपना भी पूरा किया। माता-पिता इलाज भी करा रहे थे, वे किसी भी चीज में पीछे नहीं हटे। सजल को एक्टिंग का शौक था वह यूट्यूब पर एजुकेशनल वीडियो अपलोड करता था। हालांकि बीमार के कारण उसने वीडियो बनाना बंद कर दिया। उसने बताया कि बीमारी ने उसके सपनों का खत्म कर दिया, फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

नोट: इस वीडियो को हम आपके साथ शेयर नहीं कर सकते हैं।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं तो आप ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले मदद मांग सकते हैं। मदद चाहिए तो क्लिक करें)