Gwalior Husband News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी से सुरक्षा दिलाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 38 साल के एक शख्स ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उसने दावा किया गया कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी उसे जान से मारने की साजिश रच सकते हैं।
पति ने मुख्यमंत्री से लगाई ये गुहार
प्रदर्शन कर रहे शख्स का दावा था कि जिस तरह मेरठ की मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की वो भी उसकी वैसे ही हत्या कर सकते हैं। पीड़ित अमित कुमार सेन ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक मैसेज के साथ एक तख्ती पकड़ी, जिसमें पत्नी को सजा देने के लिए कहा गया।
यह भी पढ़ें – शिकायत, सुलह और फिर हत्या की साजिश…; चौंका रही पति को जहर देने वाली पिंकी की कहानी, सास को पहले ही दे दिया था इशारा
अमित ने आरोप लगाया, “उसने (पत्नी) मुझे धोखा दिया है। उसने मेरे बेटे को मार डाला है। वो मुझे भी मरवा सकती है। हाल ही में देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी है। मेरी पत्नी के तीन से चार प्रेमी हैं।”
पत्नी पर बेटे की हत्या का लगाया आरोप
रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर के जनकपुरी के रहने अमित ने आरोप लगाया कि कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने उसके बेटे हर्ष की हत्या कर दी है और अब उसे डर है कि वो भी इसी तरह की साजिश का अगला शिकार हो सकता है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी, जो अब राहुल के साथ रह रही है, अपने छोटे बेटे को भी अपने साथ ले गई है। वो उसकी भी हत्या कर सकती है।
यह भी पढ़ें – Saurabh Rajput Murder: लाश को ठिकाने लगाने की थी अलग प्लानिंग, इस कारण घर में पड़ा रह गया ड्रम, चौंकाने वाला खुलासा
अमित ने शहर के फूलबाग चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। अमित का दावा है कि पुलिस को कई शिकायतों के बावजूद उसकी पत्नी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वो लगातार मांग कर रहा है कि पुलिस तत्काल कार्रवाई करे और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए। हालांकि, पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन आश्वासन दिया कि दर्ज की गई किसी भी शिकायत की गहन जांच की जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।