दो दिन पहले (गुरुवार, 27 जून) को फरीदाबाद में जिम के बाहर हुई कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या के मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। शनिवार (29 जून) को पुलिस ने बताया कि इस वारदात को पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार महिला का पति कौशल और कथित तौर पर फायरिंग करने वाला शख्स अभी भी पुलिस के शिकंजे से दूर हैं, हालांकि वारदात में इस्तेमाल मारूति एसएक्स4 और हथियार जब्त कर लिए गए हैं। बता दें कि चौधरी को एक के बाद एक करके कई गोलियां मारी गई थीं।

12 राउंड फायरिंग में हुई मौतः गिरफ्तार महिला और उसका कर्मचारी नरेश दोनों गुड़गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक इन्होंने ही हमलावर को हथियार दिए थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी गुरुवार को सेक्टर-9 स्थित जिम के बाहर अपनी एसयूवी पार्क कर रहे थे। तभी दो हथियारबंद बदमाश आए और 12 राउंड गोलियां चलाईं। चौधरी की हत्या के बाद कांग्रेस ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर तीखा हमला बोला और इस घटना को मनोहर लाल खट्टर सरकार की नाकामी का उदाहरण बताया।

National Hindi News, 29 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस ने निकाला चौधरी का रिकॉर्डः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह हत्याकांड हरियाणा में कानून-व्यवस्था की बदहाली को प्रदर्शित करता है। मामले में सियासत शुरू होते ही फरीदाबाद पुलिस ने भी चौधरी का आपराधिक रिकॉर्ड निकाल लिया। हरियाणा पुलिस के सीनियर ऑफिसर नवदीप सिंह विर्क ने ट्विटर पर लिखा, ‘विकास चौधरी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। चौधरी पर वसूली, धमकी, किडनैपिंग और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में 13 एफआईआर दर्ज हैं। चौधरी की हत्या के तार के उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हो सकते हैं।’

Bihar News Today, 29 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें