मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सिरोल से अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। यहां 18 साल की लड़की ने मैगी में बेहोशी की दवा मिलाकर पूरे परिवार को खिला दिया। नशीली मैगी खाने के बाद उसके नाना-नानी औऱ मामा बेहोश हो गए। इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ दिल्ली भाग गई। नाना-नानी तो अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। उनकी हालत खराब है। इस तरह वह अपने परिवार के लिए खतरा बन गई। जो नाना-नानी उसे इतना प्यार करते थे उसने उनके बारे में भी नहीं सोचा।

नाना-नानी और मामा ने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा होगी कि जिस बेटी पर वे जान लुटाते हैं वहीं उनके जान की दुश्मन बन जाएगी। अपने प्रेमी के खातिर वह उनकी जान खतरे में डाल देगी। घटना के बारे में जानकर लोग हैरानी जता रहे हैं। फिलहाल आरोपी लड़की के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया गया है। सिरोल थाने की एक टीम लड़की की तलाश में दिल्ली के लिए निकल चुकी है।

दरअसल, वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी मगर घरवाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। इसके बाद ही उसने प्रेमी के साथ भागने की प्लानिंग की। अब वह घरवालों को बताकर तो भाग नहीं सकती थी इसलिए उसने मैगी वाली साजिश रची। जब वह मैगी परोसकर सबके लिए लाई होगी तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इसमें नशीली गोलियां मिली हुई हैं। उसने सबके लिए मैगी बनाई और परोसने से पहले उसमें नींद की गोलियां मिला दी। मैगी खाने के बाद घरवालों बेहोश हो गए और वह अपने प्रेमी के साथ दिल्ली भाग गई। उसने नाना-नानी की हालत गंभीर है, वे वेंटिलेटर पर हैं। जबकि मामा खतरे से बाहर हैं।

घरवालों को किया बेहोश

रिपोर्ट के अनुसार, किशनलाल सखवार सिरोल इलाके में पत्नी कंठश्री, 22 साल के बेटे सोनू और नातिन काजल के साथ रहते हैं। काजल उनकी नातिन है। वह अंबाह के खिरेटा का पुरा की रहने वाली है मगर वह नाना-नानी के पास ही रहती है। उसका बंटी सखवार नाम के लड़के के साथ अफेयर चल रहा है। वह भी खिरेटा का पुरा का ही रहने वाला है। प्रेमी के साथ भागने के लिए काजल ने मैगी में नशीली गोलियां मिलाकर परिवार को खिलाई थीं। मैगी खाने के बाद जब सभी बेहोश हो गए तब वह प्रेमी के साथ फरार हो गई।

जानकारी के अनुसार, परिवार के लोग नहीं चाहते थे कि काजल की शादी बंटी से हो। काजल को बंटी से ही शादी करनी थी इसलिए उसने सबकी जिंदगी खतरे में डाल दी। रिपोर्ट के अनुसार, वह तीन साल की उम्र से ही नाना-नानी के पास रहती थी। इस मामले में सिरौल थाना टीआई ने बताया कि सोनू की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर लगी गई है। नाना-नानी का बयान लेना बाकी है। फिलहाल पुलिस काजल की तलाश के लिए दिल्ली रवाना हो चुकी है।