Business Man Gopal Khemka Murder: व्यापारी गोपाल खेमका मर्डर मामले में बिहार पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। हत्याकांड के बाद सार्वजनिक तौर पर हो रही किरकिरी के बीच गांधी मैदान थाना के एसएचओ राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक यह कार्रवाई पटना SSP कार्तिकेय शर्मा की सिफारिश पर पटना के IG जीतेंद्र राणा द्वारा की गई है।

लापरवाही की वजह से जांच और कार्रवाई में देरी हुई

रिपोर्ट के मुताबिक SHO राजेश कुमार पर आरोप है कि खेमका की हत्या मामले में उन्होंने लापरवाही बरती। स्थानीय पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची, जिससे जांच और कार्रवाई में देरी हुई। साथ ही अपराधियों को भागने और छिपने का मौका मिला। हालांकि, पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड माने जा रहे लोहे के व्यापारी अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शार्प शूटर उमेश यादव को भी धर दबोचा है।

गौरतलब है कि 4 जुलाई को बिजनेसमैन गोपाल खेमका की रात 11:40 बजे पटना में उनके घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे सात साल पहले हाजीपुर में बदमाशों ने उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना गांधी मैदान इलाके में खेमका के घर के गेट के पास हुई थी।

Gopal Khemka Murder: एक्शन मोड में बिहार पुलिस, पढ़ें मामले में अब तक के अपडेट

हत्या के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तीन टीमों का गठन किया था, जिसमें स्पेशल टास्क फोर्स (STF), CID और स्थानीय पुलिस टीम शामिल थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में गिरफ्तारी की। साथ ही हत्या के चार दिन बाद ही 8 जुलाई को शूटर उमेश के साथी विकास को एनकाउंटर मार गिराया था। इसी दिन मास्टरमाइंड अशोक साव की भी गिरफ्तारी की गई थी।

कारतूस और खोखे बरामद किए गए

बता दें कि पुलिस एनकाउंटर में मारा गया आरोपी विकास उर्फ ​​राजा कथित तौर पर अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री में शामिल था। अधिकारियों के अनुसार, गोपाल खेमका की हत्या के समय वह शूटर उमेश के साथ भी था। पुलिस द्वारा जारी की गई विज्ञाप्ति के अनुसार घटनास्थल से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए गए थे।

पटना : लापता बैंक मैनेजर की कुएं से मिली लाश, एक्सीडेंट की कॉल के बाद हो गए थे गायब

गौरतलब है कि इस घटना के बाद राजधानी समेत राज्य भर में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस व सरकार की फजीहत हो रही है। विपक्ष लगातार कानून व्यावस्था पर सवाल उठाते हुए सत्ता पक्ष को घेर रहा है। इधर, पुलिस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों पुलिस ने पूरे मामले में जमीन विवाद एंगल सामने आने की बात कही थी।

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया था, “अभी तक जांच में जो बात सामने आई है उससे जमीन विवाद में हत्या की गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, और भी कई वजह हैं जिन पर हम जांच चल रही है।” उन्होंने बताया था कि विवाद से जुड़े कई ऑडियो क्लिप भी बरामद किए गए जिससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि विवाद कई सारी प्रॉपर्टी को लेकर थी।