गोवा के नाइट क्लब में महिला के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी IPS अधिकारी ए कोआन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निलंबित कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, गोवा पुलिस ने गृह मंत्रालय (MHA) के साथ मिलकर एक रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसमें IPS अधिकारी ए कोआन पर उत्तरी गोवा के एक बीच क्लब में एक महिला पर्यटक के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट दर्ज करने के कुछ दिनों बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को एजीएमयूटी कैडर के 2009-बैच के आईपीएस अधिकारी ए कोआन को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कहा है कि आरोपी ए कोआन घटना के समय कथित तौर पर नशे की हालत में थे।

मामला सामने आने के बाद पिछले हफ्ते गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा में कहा था कि आरोपियों के खिलाफ “कड़ी कार्रवाई की जाएगी” और “हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे”। बुधवार को हमारे सहयोगी ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने IPS अधिकारी को कई बार फोन किया मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

एक अधिकारी के अनुसार, क्लब का मालिक गोवा के एक कद्दावर नेता का करीबी दोस्त है। उसने घटना के तुरंत बाद नेता को सीसीटीवी फुटेज भेजा था। इसके बाद उस नेता ने कथित तौर पर गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह को सतर्क किया और पुलिस जांच की मांग की।

पूछताछ के बाद गृह मंत्रालय को दी गई अपनी रिपोर्ट में गोवा पुलिस ने उल्लेख किया कि कोआन ने स्पॉन्डिलाइटिस से संबंधित गर्दन की बीमारी के लिए छुट्टी ली था। सोमवार (7 अगस्त) देर रात वे बागा बीच के नाइट क्लब में गए। वहां एक महिला क्लब में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी। जांच करने वाले एक अधिकारी ने कहा कि घटना सुबह 4 बजे के आसपास हुई। मामले में कोई शिकायत नहीं मिली थी लेकिन आरोप थे कि डीआईजी ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया और आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद महिला ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में सीसीटीवी फुटेज का भी हवाला दिया है। गृह मंत्रालय ने विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट राष्ट्रपति मुर्मू को भेज दी।

गृह मंत्रालय के अवर सचिव राकेश कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू के नाम से जारी एक आदेश में कहा गया है कि “भारत के राष्ट्रपति, अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियम, 1969 के नियम 3 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए डॉ. कोआन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।”

जानिए क्या है पूरा मामला

गोवा के IPS अधिकारी औऱ डीआईजी ए कोआन पर महिला के साथ नाइट क्लाब में छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, ये अधिकारी दिल्ली पुलिस में भी DCP के पद पर रह चुके हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने रात के समय पब में एक महिला के साथ बदसलूकी की। जिसके बाद महिला ने इन्हें थप्पड़ मार दिया। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी। आरोप है कि घटना के समय डीआईजी अवकाश पर थे औऱ उन्होंने शराब पी रखी थी।