GIP Mall woman Suicide Case: नोएडा के फेमस जीआईपी मॉल से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक महिला ने मॉल के चौथे फ्लोर से मौत का छलांग लगाई है। महिला ने मॉल से कूदकर अपनी जान दे दी है। घटना के बाद से हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर-39 के फेमस मॉल जीआईपी में 36 साल की आकांक्षा सूद ने चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। महिला दिल्ली की रहने वाली थी, घटना बीती रात की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जानकारी मिली है कि महिला ने चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली।
महिला के भाई-भाभी ने पुलिस को जानकारी दी है, जिसके अनुसार, आकांक्षा दिल्ली के करावल नगर में रहती थी। नोएडा से उसका कोई खास संबंध नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले में जानकारी जुटा रही है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।