उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स को पटाखा चलाने वाली बंदूक से फायर करना भारी पड़ गया। असल में वह पटाखा पीड़ित के प्राइवेट पार्ट पर जा लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते मौके पर तनाव हो गया। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। मामला लिंक रोड क्षेत्र का है।
अफजल उर्फ नाटू पर पटाखा चलाने वाली बंदूक से किया फायर
मामले में साहिबाबाद क्षेत्र के अपर पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने सोमवार को बताया कि झंडापुर इलाके में रविवार को दीपावली की रात प्रदीप नामक शख्स ने बंदूक से अफजल उर्फ नाटू (40) नामक शख्स पर पटाखा चलाने वाली बंदूक से फायर किया जो उसके प्राइवेट पार्ट पर जा लगा। उन्होंने बताया कि उसे गम्भीर रूप से घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। घटना के बाद से फरार प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। वर्मा ने बताया कि पीड़ित और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे, चूंकि मामला अलग-अलग धर्म के मानने वालों का है इसलिए संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।
ढाबे में फोटोशूट को लेकर विवाद, आरोपियों ने चाकू मारकर की हत्या
बेंगलुरु से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। यहां एक ढाबे में फोटोशूट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले में एसपी का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
फोटोशूट को लेकर हुआ विवाद
रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम डोड्डाबल्लापुर के पास कुगोनहल्ली में डार्क फैमिली रेस्तरां (ढाबा) में एक समूह ने 19 साल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम सूर्या है। वह कचेरीपाल्या का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि सूर्या और उसके दो दोस्त फोटोशूट के लिए ढाबे पर गए थे।