Ghaziabad Man murdered in Anukampa Society: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की सोसायटी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मामूली सी बहस के बाद शख्स की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में मृतक की पत्नी को भी चोटें आईं हैं। इस घटना में आरोपी का नाम केके पांडेय बताया जा रहा है, जो कि वारदात के बाद से ही फरार है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन भी किया है।
इंदिरापुरम में स्थित सोसायटी का मामला
टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम के अनुकंपा सोसायटी का है। बताया गया है कि रात के तकरीबन 11 बजे घटी घटना में आरोपी केके पांडेय नाम का शख्स गार्ड से बहस कर रहा था कि सोसायटी के अंदर खड़ी उसकी बुलेट का ब्रेक कैसे टूटा। बहस के दौरान इसी सोसायटी में रहने वाले प्रवेन्द्र चौधरी भी वहीं खड़े थे।
यह है पूरा घटनाक्रम
गार्ड से बहस के दौरान आरोपी केके पांडेय ने अपना आपा खोया तो प्रवेन्द्र चौधरी ने उससे कहा कि वह आराम से बैठकर बात करें। पहले जान-पहचान का होने के कारण आरोपी शांत रहा लेकिन फिर आरोपी की बहस प्रवेंद्र से भी हो गई, जिसे सुनकर प्रवेंद्र की पत्नी नीतू भी मौके पर जा पहुंची। बहस जारी ही थी कि आरोपी ने नीतू के सिर पर ईंट से वार कर दिया। पत्नी पर जानलेवा हमले के बाद जब आरोपी केके पांडेय घर की तरफ दौड़ा तो प्रवेंद्र ने भी उसका पीछा किया, हालांकि उसने अंदर से गेट बंद कर लिया।
बहस के बाद चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
प्रवेंद्र काफी देर तक आरोपी के घर के बाहर खड़े रहे और कारण पूछा कि उसने उनकी पत्नी नीतू पर हमला क्यों किया। इसी दौरान आरोपी केके पांडेय ने दरवाजा खोला और चाकू जैसे धारदार हथियार से प्रवेंद्र पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। आरोपी के हमले में प्रवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए और जब उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपी फरार, पुलिस ने धरपकड़ के लिए लगाईं टीमें
बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा प्रवेंद्र पर हमले के बाद पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया। इस घटना में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी केके पांडे हत्या के बाद से फरार है और पुलिस ने उसकी धरपकड़ के लिए कई टीमें लगा दी हैं।