हाल ही में मेरठ से जिलाबदर कर दिए गए एक कुख्यात गैंगस्टर ने बुलंदशहर के पड़ोसी शहर सिकंदराबाद में शादी कर ली। हालांकि, शुक्रवार रात को शादी करने वाले सलमान निकाह से ठीक एक दिन पहले लगाए गए डिस्ट्रिक्ट बैन के कारण 26 नवंबर को मेरठ में होने वाले अपनी शादी के रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाएगा।

पुलिस ने जानकारी नहीं होने की बात कही

सिकंदराबाद स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) रवि रतन सिंह से जब बुलंदशहर जिले में कुख्यात के शादी के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा, ”हमें सलमान की शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।” हालांकि, सलमान के भाई आमिर ने बताया कि ‘निकाह’ शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुआ। उसने कहा, “वलीमा (शादी का रिसेप्शन) मेरठ के कैसल व्यू मंडप में होगा, लेकिन डिस्ट्रिक्ट बैन के कारण सलमान इसमें शामिल नहीं होगा। दुल्हन का परिवार उसे रिसेप्शन में लाएगा।”

कुख्यात के परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप

आमिर ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी डिस्ट्रिक्ट बैन का नोटिस देने के लिए गुरुवार को उसके घर पहुंचे, जिससे परिवार को जवाब देने का समय नहीं मिला।

उसने कहा, “हमें सलमान को जिलाबदर करने के बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। अगर हमें पहले सूचित किया जाता तो हम अदालत में अपना मामला पेश कर सकते थे। लेकिन अचानक हुई इस कार्रवाई ने हमें असहाय बना दिया है।”

भाई ने बताया कि सलमान पिछले छह महीने से दिल्ली में रहकर क्रॉकरी का कारोबार कर रहा है। आमिर ने दावा किया, “पिछले पांच सालों में सलमान के खिलाफ कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है। इसके बावजूद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की।”

इस्माइल नगर निवासी सलमान पर पहले जिला प्रशासन ने गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। गुरुवार को प्रशासन ने उसके मेरठ में एंट्री पर छह महीने के लिए बैन लगा दिया. उसी दिन कोतवाली पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया।

छह महीने पहले जमानत पर रिहा हुआ था सलमान

सलमान छह महीने पहले जमानत पर रिहा हुआ था और तब से दिल्ली में रह रहा था। हालांकि, वो शादी से पहले चुपचाप सिकंदराबाद स्थित दुल्हन के घर पहुंचने में कामयाब रहा।

इस बीच, रिसेप्शन को पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। सर्किल ऑफिसर (कोतवाली मेरठ) आशुतोष कुमार ने कहा, “वर्दी और सादे कपड़ों में पुलिस टीमें वलीमा और सलमान की गतिविधियों पर नजर रखेंगी। अगर वो मेरठ में प्रवेश करता है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।”