Former SP MLA Kishore Samrite Arrested: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने संसद को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। किशोर समरीते ने कथित तौर पर शनिवार को संसद में स्पीकर के दफ्तर में एक पैकेज में पत्र भेजा था, जिसमें अधिकारियों को चेतावनी दी गई थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह 30 सितंबर को संसद भवन को उड़ा देंगे।
पूर्व सपा विधायक को कोलार से किया गया अरेस्ट
भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर ने पीटीआई को बताया कि राज्य पुलिस को कार्रवाई के बारे में जानकारी दिए जाने के बाद विधायक समरीते को सोमवार, 19 सितंबर को कोलार में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि “पूर्व विधायक समरीते को स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया गया है।”
स्पीकर ऑफिस को भेजा था पत्र
दिल्ली में, विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने कहा कि स्पीकर ऑफिस को एक पत्र, एक राष्ट्रीय ध्वज और जिलेटिन की छड़ों वाला एक पैकेज मिला था। यादव ने कहा कि इसमें किशोर समरीते ने अपनी 70 मांगों को लिखा था। उन्होंने कहा, “इस संबंध में हमने मामला दर्ज किया था और गिरफ्तारी के लिए एक टीम को भोपाल भेजा गया था, जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।”
कभी थे छात्र नेता, 17 आपराधिक मामलों में दर्ज है नाम
राजनीति के शुरुआती दौर में किशोर समरीते कभी एनएसयूआई के छात्र नेता थे और बाद में वह जनता दल में शामिल हो गए थे। इसके बाद वह साल 2007 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए और उपचुनाव में इलेक्शन लड़ा। इस दौरान वह बमुश्किल 10-11 महीने तक ही विधायक रहे थे। किशोर समरीते के खिलाफ आगजनी, जबरन वसूली और दंगे से जुड़े कम से कम 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
राहुल गांधी पर लगा चुके हैं आरोप, राज ठाकरे को दी थी धमकी
किशोर समरीते का विवादों से पुराना नाता रहा है, जिसमें वह राज ठाकरे को भी धमकी दे चुके हैं। इसके अलावा, 2014 में, सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर करने और उन पर उत्तर प्रदेश में एक नाबालिग के अपहरण का आरोप लगाने के लिए उन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। अदालत ने कहा था कि आरोप बिना किसी तथ्य और सबूत के हैं।
पब्लिसिटी के लिए भेज रहे पैकेज- दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कहा कि वर्तमान में संयुक्त क्रांति पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष समरीते “पब्लिसिटी” के लिए लोकसभा और राज्यसभा के अधिकारियों को ऐसे पैकेज भेज रहे हैं। विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने कहा, हमने ऐसी सभी घटनाओं का संज्ञान लिया है। अधिकारी ने कहा कि पूर्व विधायक ने अपने पत्र में सरकारी स्कूलों की स्थिति, सड़कों, नीतियों, योजनाओं पर खर्च और कृषि कानूनों के बारे में लिखा है। पुलिस ने कहा कि अभी इस मामले में आगे की जांच जारी है।
