Lucknow Love Jihad News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लव जिहाद का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक नाबालिग लड़की पारुल कश्यप ने अपने पति मोहम्मद नाज़िल और उसके परिवार पर रेप, लव जिहाद, जबरन गोमांस खाने और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पारुल ने बताया कि नाज़िल के साथ हाई स्कूल की दोस्ती के दौरान ही उसका उत्पीड़न शुरू हो गया था।

शादी करने के लिए किया ब्लैकमेल

पीड़िता के अनुसार उसने नाज़िल और उसके परिवार पर कई बार शारीरिक उत्पीड़न, रेप के प्रयास और जान से मारने की धमकियाँ देने का आरोप लगाया। 4 अप्रैल, 2025 को नाज़िल ने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की कोशिश की। रिपोर्ट के अनुसार उसने आरोप लगाया कि नाज़िल ने नाबालिग रहते हुए उसके साथ रेप किया और उसके नग्न वीडियो रिकॉर्ड किए, जिनका इस्तेमाल उसे शादी के लिए ब्लैकमेल करने के लिए किया।

सिंगल लड़कों को फंसाने का मार्केट में आया नया स्कैम! अगर चक्कर में पड़े तो खाली हो जाएगी जेब, पढ़ें – क्या है ठगी का यह पैंतरा

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने शादी से पहले उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव डाला, जो उसने 18 अगस्त, 2020 को नटुवा में किया। पारुल ने दावा किया कि शादी के बाद भी शोषण जारी रहा। नाज़िल कथित तौर पर कॉल गर्ल्स को घर लाता था। उसने उसके भाइयों, आदिल और कादिर पर भी यौन उत्पीड़न का प्रयास करने का आरोप लगाया।

बेटी के साथ अश्लील व्यवहार किया

रिपोर्ट के मुताबिक पारुल ने 21 जनवरी, 2022 को अपनी बेटी को जन्म दिया और उसके पालन-पोषण के लिए काम करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि नाज़िल उसके काम करने का विरोध करता था और आर्थिक मदद भी नहीं करता था। पारुल के अनुसार, नाज़िल ने उसे और उसकी बेटी टिंकल को शराब और कोरेक्स सिरप पीने के लिए मजबूर किया और उसकी बेटी के साथ अश्लील व्यवहार किया।

कोटा : महिला वकील को मारी गोली, फिर बॉयफ्रेंड ने खुद को भी कर लिया शूट, आरोपी की मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस

नाबालिग ने आरोप लगाया कि नाज़िल और उसके परिवार ने उसकी इच्छा के विरुद्ध उस पर नमाज़ पढ़ने और गोमांस खाने का दबाव डाला। कथित तौर पर उन्होंने उसे बंधक बना लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पारुल ने कहा कि अपने पिता की मृत्यु के बाद, वह अपने परिवार की कमज़ोर हालत के कारण कुछ भी कहने में असमर्थ थी।

हालांकि, 14 जुलाई, 2024 को, नाज़िल ने कथित तौर पर उसे वॉकर से पीटा और उसका गला घोंट दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। पारुल ने अधिकारियों से नाज़िल, उसके भाइयों आदिल और कादिर, और मोहम्मद सलीम गाज़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उसने सबूत के तौर पर मेडिकल रिपोर्ट और तस्वीरें जमा की हैं।