महाराष्ट्र के पुणे-सोलापुर हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में लूट की घटना सामने आई है। वारदात शुक्रवार की सुबह दो से तीन बजे के बीच इंदापुर में वरकुटे बुद्रुक पाटी के पास घटी थी। जानकारी के अनुसार, लुटेरों ने पहले पीड़ितों की गाड़ी का कई किलोमीटर तक पीछा किया, फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर 3 करोड़ 60 लाख उड़ा ले गए।
पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार तड़के पुणे-सोलापुर हाईवे पर हुई, जहां चार अज्ञात लुटेरों ने एक चार पहिया वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर करीब 3.6 करोड़ रुपये की नकदी लूट ली। इस मामले में मुंबई निवासी और मूलतः गुजरात के रहने वाले भावेश कुमार पटेल ने घटना के संबंध में पुणे ग्रामीण पुलिस के इंदापुर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।
पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता और उसका सहयोगी विजयभाई पैसे के साथ एक चार पहिया गाड़ी से पुणे की ओर जा रहे थे। दोनों अंगडिया हैं। अंगडिया एक निजी कूरियर सर्विस सिस्टम है जिसमें पैसे और अन्य कीमती सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है। जिसमें शिकायत के अनुसार, पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर इंदापुर तालुका के वरकुटे बुद्रुक गांव में तड़के करीब 2.30 बजे एक स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी की। तभी अचानक पीड़ित की गाड़ी को चार लुटेरों ने रोकने की कोशिश की।
इस घटना के बाद भावेश कुमार पटेल ने अपनी गाड़ी पुणे की ओर भगाने की कोशिश की। हालांकि, लुटेरों ने दूसरी कार में सवार होकर भावेश का पीछा किया और फिर पटेल की कार को रोकते हुए उस पर फायरिंग कर दी। उसके बाद इन लुटेरों ने उनकी कार को सड़क पर रोक दिया और भावेशकुमार व विजयभाई को कार में बैठाकर खूब पीटा और गाड़ी में रखे रुपये लेकर फरार हो गए।
पुलिस उपाधीक्षक गणेश इंगले ने कहा कि “अब तक की जांच से पता चला है कि लूटी गई नकदी अंगडियों की थी। हमने इस मामले की जांच के लिए दस टीमों का गठन किया है। साथ ही इस मामले में तभी तरह के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अभी जांच की जा रही है।