कर्नाटक से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने बेटी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी क्योंकि वह एक निचली जाति के लड़के से प्यार करती थी और शादी करना चाहती थी। प्रेमी उसका पड़ोसी था। जब प्रेमिका के मौत की खबर प्रेमी को लगी तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। कामसमुद्र पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि 20 साल की मृतका का नाम कीर्ति है। वह स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। वहीं 23 साल का गंगाधर एक ड्रम वादक था। वह दिहाड़ी मजदूरी करता था। लड़की कोलार तालुक के बोडागुर्की गांव की रहने वाली थी। वह ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) परिवार से थी जबकि उसका प्रेमी एससी (अनुसूचित जाति) समुदाय से था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता का गिरफ्तार कर लिया है।
घरवाले के विरोध के बावजूद कीर्ति प्रेमी से शादी करना चाहती थी
पुलिस के अनुसार, कीर्ति और गंगाधर में प्रेम संबंध था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे मगर कीर्ति के घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। कीर्ति ने अपने परिवार के कड़े विरोध के बावजूद गंगाधर से शादी करने का फैसला किया था। सोमवार शाम इसी को लेकर कीर्ति के घर पर झगड़ा हुआ था। जिसकी अगली सुबह उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक धरणीदेवी मालागाथी ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि लड़की को उसके पिता कृष्णमूर्ति ने मंगलवार सुबह गला दबाकर मार दिया था क्योंकि वह उसे गंगाधर के साथ रिश्ता तोड़ने के लिए राजी नहीं कर सका था। लड़की की हत्या मंगलवार सुबह करीब 6.30-7 बजे की गई थी।
अधिकारी के मुताबिक, गंगाधर को जब प्रेमिका की मौत के बारे में पता चला तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाया। उसका भाई उसे सांत्वना देने के लिए मोटरसाइकिल पर घुमाने ले गया। रास्ते में उसने अपने भाई से बाइक रोकने के लिए कहा। वह बाइक से उतरा और तेजी से आ रही ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।