अमृतसर की फतेहपुर जेल के कैंपस में रविवार देर रात हुई घटना में एक ड्रोन देखा गया। जैसे ही ड्रोन जेल परिसर में उतरा सायरन और अलार्म बजने लगे। जेल प्रशासन ने तुरंत कंट्रोल रूम और अन्य पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। इस बीच, जेल के भीतर सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कंपनियों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस तंत्र भी सक्रिय हो गया और कई पुलिस अधिकारी जेल परिसर में पहुंच गए।
पुलिस अधिकारियों ने फौरन पूरे पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया
संभावित बड़े हमले की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने फौरन पूरे पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया। आशंका जताई जा रही थी कि अमृतसर जेल पर आतंकियों ने हमला किया है। शहर से बाहर जाने वाली सभी सड़कों पर नाके बनाए गए हैं। करीब 10 मिनट के भीतर पुलिस अधिकारी जेल पहुंच गए। 2.15 बजे जेल परिसर से एक खिलौना ड्रोन बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस जेल के आसपास तहकीकात शुरू की।
दुबई से लौटे शख्स ने बेटी को तोहफे में दिया था खिलौना ड्रोन
पुलिस अधिकारियों ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। जांच करने पर पता चला कि पास की एक कॉलोनी के बच्चों ने ड्रोन उड़ाया था। ड्रोन उनके नियंत्रण से बाहर हो गया था और जेल परिसर में घुस गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनिल नाम का व्यक्ति हाल ही में दुबई से लौटा था और उसने अपनी बेटी को खिलौना ड्रोन उपहार में दिया था। पता चला कि अनिल की बेटी ने ड्रोन उड़ाया था, लेकिन वह नियंत्रण खो बैठा और जेल परिसर में घुस गया। पुलिस ने अनिल के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है क्योंकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
सीमापार ड्रोन को लेकर सतर्क है सेना, बीएसएफ और पुलिस
इससे पहले अप्रैल महीने में बीएसएफ ने बॉर्डर के पास पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन को मार गिराया था। बीएएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने बताया था कि तलाशी अभियान के दौरान फाजिल्का जिले के महरखेवा मानसा गांव के पास एक खेत से 4.560 किलोग्राम हेरोइन (2 बड़ी पैकिंग में 4 पैकेट) बरामद की गई थी। वहीं, 12-13 अप्रैल की मध्यरात्रि में भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से सुंदरबनी सेक्टर, जिला राजौरी के बेरी पट्टन क्षेत्र में पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए एक ड्रोन को बरामद किया। इसके साथ ही 131 राउंड एके-47, 5 मैगजीन, 2 लाख रुपए नकद बरामद किए थे।