मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक परिवार के 4 लोगों ने खुदकुशी कर ली है। मरने वालों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पति-पत्नी ने पहले अपने दोनों बच्चों को जहर दिया फिर खुद फांसी लगा कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि शख्स ने ऑनलाइन जॉब के दलदल में फंसकर लोन लिया था। इसके बाद वह ऑनलाइन जॉब के दलदल से निकल नहीं पाया औऱ कर्ज लेकर पैसे कंपनी में लगाता रहा। उसके ऊपर लोन का कर्ज बढ़ता रहा। इससे पूरा परिवार परेशानियों में घिर गया। इसके बाद ही शख्स ने परिवार सहित सुसाइड करने की सोची। मामला रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है। पुलिस को घटना स्थल से सुसाइड नोट औऱ सल्फास की गोलियां मिली हैं।
पुलिस के अनुसार, मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में जॉब करता था। इसी बीच उसने लोन ऐप से कर्ज लिया था। परेशानियों के चलते वह ईएमआई नहीं चुका पाया औऱ कर्ज बढ़ता गया। इसके बाद उसने दर्दनाक कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुसाइड नोट में शख्स ने बताई आपबीती
शख्स ने सुसाइड नोट में लिखा है कि, समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें? पता नहीं हमारी छोटी सी प्यारी फैमिली को किसकी नजर लग गई? हम अपने घरवालों से माफी मांगना चाहते हैं। मेरी एक गलती के कारण आप सब परेशान हो गए। हम खुशहाली पूर्वक जिंदगी जी रहे थे। कोई परेशानी नहीं थी। कोई चिंता नहीं थी। मेरे पास अप्रैल में वाट्सऐप और टेलीग्राम पर ऑनलाइन काम करने का मैसेज आया। मुझे थोड़ी पैसों की जरूरत थी तो मैंने काम करना शुरू कर दिया। मुझे लगा कि टाइम भी कम देना है और इनकम अच्छी है। शुरू में मुझे थोड़ा फायदा हुई मगर फिर मैं इस नौकरी के दलदल में फंस गया। आगे काम इतना बढ़ गया कि इसमें लगे पैसों का हिसाब नहीं रख पाया। काम का दबाव भी बहुत बढ़ गया।
मैं हर वक्त इसी काम में लगा रहता था। मेरी पत्नी मुझे देखकर कहती कि कुछ गलत मत करना। मैं जवाब देता तुम्हारी खुशी के लिए सिर्फ काम कर रहा हूं। मेरे पास मैसेज आने लगे कि इस ऑर्डर को पूरा करो और अपना कमीशन निकालो। ये एक ऐसा दलदल था जहां से निकलना मुश्किल था। मेरे पैसे खत्म हो गए तो कंपनी वालों ने मुझसे लोन लेने का कहा। मैं लोन लेकर कंपनी में लगाता गया। मुझे कोई लाभ नहीं मिल रहा था। मैं पैसे सिर्फ कंपनी में लगा रहा था। लोन के पैसे मैंने अपने परिवार पर खर्च नहीं किए। मेरे पास पैसों की कमी हो गई। मैं लोन का ईएमआई नहीं चुका पाया। लोन वाले मुझे धमकी देने लगे। इस काम के बारे में मेरे सिवा किसी को कुछ पता नहीं था।
ऑनलाइन जॉब वालों ने बर्बाद कर दी जिंदगी
ऑनलाइन जॉब वालों ने मेरे ऊपर इतना कर्ज चढ़ा दिया कि मैं खुद हैरान हो गया। मैंने किसी तरह जून में EMI जमा कर दिया। इसके बाद में लोन नहीं चुका पाया। लोन वालों ने मेरा मोबाइल हैक कर लिया। उन्होंने मेरे परिवार, रिश्तेदार, सहकर्मियों को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मुझसे कहा कि वे मेरी अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर देंगे। मुझे बहुत गिल्ट महसूस हो रहा है।
मैं किसी से बात करने लायक नहीं हूं। मेरे कारण सब परेशान हो गए। मैं दो बाक साइबर क्राइम ऑफिस गया मगर बात नहीं बन पाई। वहां समय लग रहा था। मेरे पास इतना टाइम नहीं था। मुझे समझ आ गया था कि मैं ऑनलाइन जॉब का शिकार हो चुका हूं। मैं इस दलदल से नहीं निकल पाया। मुझे अपना और अपने परिवार का भविष्य नहीं दिखाई दे रहा है। मैं सबसे कैसे नजरें मिलाउंगा?
मैं मेरी पत्नी और बच्चों को अकेले तकलीफ में नहीं छोड़ सकता। मैं अपने साथ सबको लेकर जा रहा हूं। मैं सबसे माफी मांगता हूं। मैं बहुत मजबूर हूं। हमारे जाने के बाद सब ठीक हो जाएगा। मेरे जाने के बाद लोन के लिए किसी को परेशान ना किया जाए। मेरी अंतिम इच्छा है कि हमारे परिवार का अंतिम संस्कार साथ में किया जाए।