तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से सनीसनीखेज खबर सामने आई है। यहां बीजेपी पदाधिकारी सहित परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में दो महिलाएं हैं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। मृतकों के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उग्र आंदोलन कर रहे हैं। इलाके में तनाव है। फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। वहीं मामले को देखते हुए विपक्षी दलों ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है। रिपोर्ट के अनुसार, शराब पीने को लेकर रविवार को विवाद हुआ था। जिसके बाद एक समूह ने दो महिलाओं सहित एक परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी।
इस मामले में पल्लदम पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने मृतकों की पहचान 46 साल के सेंथिल कुमार, उनकी 68 साल की मां पुष्पावती, 49 साल के चचेरे भाई मोहन राज और 58 साल के रिश्तेदार रथिनम के रूप में की है। पुलिस के अनुसार, मृतकों के शव मोहन की ज़मीन के पास पाए गए थे। उनके शरीर पर कई चोटें थीं। ऐसा लग रहा था कि उनके शरीर पर चाकू से हमला किया गया हो।
घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पल्लदम के सरकारी अस्पताल भेज दिया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में मृतकों के क्षत-विक्षत चेहरे के अलावा उनके शरीर पर बड़े-बड़े घाव दिखाई दे रहे हैं।
भाजपा पदाधिकारी सेंथिल सहति चार की हत्या
पुलिस के अनुसार, सेंथिल कुमार के लिए काम करने वाले वेंकटेशन सहित तीन लोग रविवार शाम को उनके घर के पास शराब पी रहे थे। भाजपा पदाधिकारी सेंथिल और मोहन ने जब उन्हें वहां से चले जाने को कहा तो बहस छिड़ गई।
कई सौ पुलिसकर्मी तैनात
अधिकारियों ने कहा कि बहस के बाद मामला बढ़ गया। इस दौरान वेंकटेशन और अन्य लोगों ने सेंथिल, मोहन और उनके दो रिश्तेदारों पर हमला कर दिया। पीड़ितो ने भागकर जान बचाने की कोशिश की मगर आरोपियों ने उन्हें नहीं छोड़ा। सोमवार को मृतक के परिजनों और भाजपा पदाधिकारियों ने अस्पताल के पास सड़क जाम कर पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार कर दिया। विरोध प्रदर्शन के कारण इलाके में करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा। कई दौर की बातचीत के बाद पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया और भीड़ को तितर-बितर किया। हालांकि किसी भी हिंसा को रोकने के लिए कई सौ पुलिस कर्मियों को अस्पताल के आसपास तैनात किया गया है।
तमिलनाडु में भाजपा और अन्नाद्रमुक सहित विपक्षी दलों ने तुरंत इस घटना की निंदा की। द्रमुक नेता और राज्य के सूचना एवं प्रचार मंत्री एम पी समीनाथन ने इलाके का दौरा किया और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। हमारे सहयोगी indianexpress.com से बात करते हुए भाजपा तिरुपुर जिला अध्यक्ष बी सेंथिलवेल ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के सामने तीन मांगें रखी हैं, जिसमें आरोपियों को सोमवार शाम तक पकड़ने की मांग भी शामिल है।
“पुलिस को मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी के अलावा सुरक्षा भी प्रदान करनी चाहिए। अगर आज शाम 5 बजे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम शव नहीं लेंगे और न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे।” सेंथिलवेल ने यह भी संदेह व्यक्त किया कि आरोपियों ने न केवल शराब का सेवन किया बल्कि ड्रग्स भी लिया जिसके कारण उन्होंने इस भयानक हत्या को अंजाम दिया। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।