प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत पर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले की कार्रवाई में संपत्ति अटैच की है। ईडी के अनुसार, उनके द्वारा 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत की करीब 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। जिसमें अलीबाग के आठ फ्लैट व दादर स्थित एक फ्लैट को अटैच किया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत के मुंबई के अलीबाग स्थित आठ प्लॉट अटैच किए गए हैं। साथ ही दादर उपनगर में स्थित एक फ्लैट भी अटैच किया गया है। बताया गया है कि यह संपत्तियां संजय राउत और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर हैं। बता दें कि ईडी ने या पूरी कार्रवाई मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत की है। वहीं, इस पूरे एक्शन के बाद संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा, ‘असत्यमेव जयते’।
मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने कड़े तेवर दिखाते हुए पूरे मामले पर कहा कि “क्या मैं विजय माल्या, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी या अंबानी-अडानी हूं? उन्होंने आगे कहा कि चाहे हमारी प्रॉपर्टी जब्त हो, गोली मार दी जाए या फिर जेल ही क्यों न भेज दिया जाए, हम नहीं डरेंगे। पिछले दो सालों से मुझे चुप कराने की कोशिश की गई, मैं चुप बैठा क्या? राउत ने सख्त लहजे में कहा कि जिसको फुदकना है, नाचना है नाचने दो। आगे पता चलेगा कि सच क्या है और झूठ क्या है?
ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में महाराष्ट्र के कारोबारी प्रवीण राउत को फरवरी में अरेस्ट किया था और फिर चार्जशीट भी दाखिल की गई थी। इसके अलावा, ईडी ने पिछले साल संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले और प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के साथ कारोबारी रिश्तों के बारे में भी पूछताछ की थी। प्रवीण राउत का नाम पीएमसी बैंक घोटाला मामले में जांच के दौरान उनका नाम सामने आया था।
पीएमसी बैंक घोटाला मामले में पता चला था कि प्रवीण की पत्नी माधुरी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा को 55 लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया था, जिसका इस्तेमाल संजय राउत के परिवार द्वारा दादर में एक फ्लैट खरीदने के लिए किया था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माधुरी राउत और वर्षा राउत दोनों के बयान दर्ज किये थे और ईडी जांच भी कर रही है।