उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके में बीती रात शराब पीकर कथित तौर पर हंगामा कर रही एक महिला इंजीनियर एवं उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोप लगाया कि महिला एवं उसके दोस्त ने मौके पर पहुंची पुलिस के साथ बदसलूकी भी की। मामला थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 19 का है। पुलिस का यह भी कहना है कि दोनों ने थाने में भी बदसलूकी की है। वहीं इस मामले में उनके कॉलेज से भी संर्पक किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामलाः थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि बीती रात को सेक्टर 19 चौकी प्रभारी अशोक कुमार गश्त पर थे। उन्हें सूचना मिली कि सेक्टर 19 में एक युवक और युवती शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया तो, उन लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालकर पुलिस वालों के साथ बदसलूकी की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News Today, 25 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

थाना में भी दोनों ने किया हंगामाः थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला ने थाने में भी काफी देर तक हंगामा किया। हालांकि पुलिस को उनके हंगामा करने के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस उनकी पहचान कर उनके कॉलेज से भी संपर्क करने की बात कह रही है।

अन्य मामलाः शराब पीकर हंगामा करने का एक और मामले सामने आया है जिसमें एक पति ने अपने ही पत्नी को चाकू मार दिया। बता दें कि कुछ महीने पहले यह हादसा दिल्ली के राजौरी गार्डेन में हुआ है। इसके बाद घायल महिला को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद महिला का पति फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।