Lucknow News: लखनऊ के मैरिनो वाटर पार्क में शराब पीने के बाद 20 वर्षीय सनी राठौर की डूबने से मौत हो गई। हालांकि, उसके परिवार ने साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि सनी के शरीर पर चोट के कई निशान थे, जिससे उसकी मौत की प्रकृति पर संदेह पैदा हो रहा है।
दोस्तों के साथ वाटर पार्क गया था शख्स
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सनी अपने तीन-चार दोस्तों के साथ वाटर पार्क गया था और उन्होंने कथित तौर पर शराब पी थी। पार्क में अपने राइड के दौरान, सनी कथित तौर पर गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – कितना मोटा है तू… दोस्तों ने खाने के वक्त उड़ाया मजाक, नाराज शख्स ने 20 KM पीछा करके मार दी गोली
हालांकि, उसके परिवार ने दावा किया है कि मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई और उन्होंने गहन जांच की मांग की है। उनकी शिकायत के आधार पर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के परिवार ने वाटर पार्क के अधिकारियों पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें – UP News: चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप, सहेली को गाड़ी से बाहर फेंका, नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले गए साथ
रिपोर्ट के अनुसार् उन्होंने सवाल उठाया कि सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद सनी गहरे पानी में कैसे पहुंच गया और जवाबदेही की मांग की।
डीसीपी गोपाल चौधरी ने कहा कि सनी दोस्तों के साथ वाटर पार्क में गया था और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने पुष्टि की कि पीड़ित ने पूल में उतरने से पहले शराब पी थी। परिवार की ओर से शिकायत मिल गई है और जांच चल रही है।
दिल्ली के वाटरपार्क में युवती की मौत
बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के आउटस्कर्ट स्थित फेमस वारटपार्क में एक युवती की मौत हो गई थी। 24 वर्षीय युवती की कुछ महीनों बाद ही शादी होने वाली थी। मृतका की पहचान प्रियंका के रूप में हुई थी। वो अपने मंगेतर के साथ साउथ-वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा के पास फन एन फूड वाटर पार्क घूमने गई थी, तभी राइड में खराबी आ गई, जिससे वह गिर गई और उसकी मौत हो गई।