दिल्ली के मोहन गार्डन थाना पुलिस ने एक मैकेनिकल इंजीनियर और उसके एक साथी को रंगे हाथो लूट के आरोप में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का यह दावा है कि ये लोग गांधी चौक पर एक मनी एक्सचेंजर को लूटने वाले थे तभी पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस को उनके पास से दो पिस्तौल, दो कारतूस के साथ मिर्च पाउडर भी मिले हैं। बता दें कि वारदात का मुख्य आरोपी एक मैकेनिकल इंजीनियर है जिसने हमीरपुर के पॉलिटेक्निक से कोर्स कर रखा है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को नशे की लत थी, इसलिए वे लूट को अंजाम देने जा रहे थे।
लूट की सूचना पर पुलिस ने किया बदमाशों को गिरफ्तारः जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोंस के अनुसार पुलिस को गुरुवार (04 जुलाई) को सूचना मिली थी कि दो बदमाश गांधी चौक पर लूटपाट करने वाले हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी निवासी मैकेनिकल इंजीनियर सिद्धार्थ ठाकुर के रूप में की है। वहीं उसका साथी लक्ष्य कुमार शिमला के सरकारी कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहा है।
National Hindi News, 06 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Bihar News Today, 06 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दोस्त के खबर देने पर निकले थे आरोपी को लूटनेः पुलिस के अनुसार आरोपियों ने कबूला कि उसके एक दोस्त ने यह खबर दी थी कि दिलशाद गार्डन का एक शख्स पेमेंट देने के लिए स्कूटी पर गांधी चौक जाएगा। उसके दोस्त ने उसे यह भी बताया था कि उसके पास करीब दो से तीन लाख रुपए होंगे। बताया जा रहा है कि वे इसी खबर पर उस शख्स को लूटने के लिए निकले थे। आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि उनके पास नशे के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए वे यह लूट को अंजाम देना चाह रहे थे। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने दिलशाद गार्डन में रहने वाले एक ड्रग डीलर की भी जानकारी दी है जो इन्हें ड्रग सप्लाई करता है। पुलिस अब उस ड्रग डीलर की भी तलाश में लग गई है।

