मिर्जापुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक ड्राइवर ने एक शख्स को इसलिए बोलेरो से कुचल कर मार दिया क्योंकि वह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

असल में विंध्याचल थाना क्षेत्र के कोलाही गांव के रहने वाले 52 साल के राजेश दुबे भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए रविवार को गए थे। सोमवार सुबह वे बारात से लौटते के लिए बोलेरो में सवार हो गए। गाड़ी में राजनीतिक चर्चा होने लगी। जो देखते ही देखते बहस में बदल गई।

मोदी-योगी की बुराई करने लगा अमजद

दरअसल, राजेश दुबे पीएम मोदी औऱ सीएम योगी की तारीफ कर रहे थे यह बात गाड़ी चला रहे ड्राइवर अमजद को पसंद नहीं आई। ड्राइवर उनकी बात से सहमत नहीं था उनसे लड़ने लगा। वह पीएम मोदी औऱ सीएम योगी की बुराई करने लगा। बात बढ़ती देख गाड़ी में मौजूद महोखर गांव के पूर्व प्रधान धीरेंद्र पांडेय ने मामला शांत कराया। इसके बाद धीरेंद्र का घर आ गया वे गाड़ी से उतर गए।

जबरन गाड़ी से नीचे उतारकर कुचल दिया

इसके बाद ड्राइवर ने राजेश दुबे को गाड़ी से जबरन उतार दिया। जबकि उनका घर वहां से थोड़ी दूरी पर था। वे पैदल अपने घर की तरफ जाने लगे तभी ड्राइवर ने गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी और उन्हें कुचल दिया। इतना ही नहीं उसने पीड़ित को 29 मीटर तक घसीटा। इससे मौके पर ही राजेश की मौत हो गई। इसके बाद बाकी लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया मगर तब तक ड्राइवर बाइक से फरार हो गया।

असल में बोलेरो को शादी में मेहमानों के लिए किराए पर लिया गया था। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बोलेरो में सवार लोगों के बयान और सीसीटीवी के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।