उत्तर प्रदेश में ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिस कर्मियों ने हरियाणा के ड्राइवर को पीटा तो इसकी शिकायत राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर तक पहुंच गई। खट्टर ने इस मुद्दे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत कर कार्रवाई करने का आग्रह किया और यूपी के एक पुलिस अधिकारी पर गाज भी गिर गई। इस अधिकारी को अब सस्पेंड कर दिया गया है। ड्राइवर की पिटाई किये जाने की घटना के बारे में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक यह मामला 29 मार्च का है। इस रात करीब 12 बजे हरियाणा ऱोडवेज के ड्राइवर ने बाराबंकी के पास ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों से गोरखपुर जाने का रास्ता पूछा था।
ड्राइवर का आरोप था कि रास्ता पूछे जाने के बाद 1 पुलिस अधिकारी और पांच अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी थी। खुर्शीद ने इसकी शिकायत राज्य परिवहन विभाग में की थी। इसके बाद यह मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तक जा पहुंचा। खट्टर ने इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत कर एक्शन लेने का आग्रह किया। इसके बाद सीएम के आदेश पर यूपी पुलिस ने कार्रवाई की है।
ड्राइवर की शिकायत पर जब जांच शुरू हुई तब बाराबंकी के पुलिस उपाधीक्षक ने इस सिलसिले में ड्राइवर खुर्शीद से बातचीत की। उन्होंने रात के वक्त ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की पहचाने के लिए कुछ तस्वीरें भी उन्हें भेजी।लेकिन खुर्शीद का कहना था कि घटना के वक्त अंधेरा होने की वजह से वो पुलिसकर्मियों का चेहरा नहीं देख पाया।
इसके बाद ड्राइवर खुर्शीद के बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार ने आरोपित पुलिस अफसर की पहचान कर उन्हें निलंबित कर दिया। हरियाणा परिवहन विभाग के महानिदेशक वीरेंद्र दहिया ने उत्तर प्रदेश पुलिस के अफसर को निलंबित किए जाने की पुष्टि की है। इधर इस कार्रवाई की चर्चा यूपी और हरियाणा पुलिस महकमे में जोरों पर है।

