Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला ने अपने डॉक्टर पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसका पति शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ है और उसका इलाज चल रहा है। उसने बताया कि डेढ़ साल पहले शादी होने के बावजूद, वह कभी उसके साथ एक बिस्तर पर नहीं सोया और दूसरे कमरे में सोने के बहाने बनाता था।

दहेज को लेकर किया प्रताड़ित

दौनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने बताया कि उसके पिता को पता था कि दूल्हा डॉक्टर है, इसलिए उन्होंने दहेज में 15 लाख रुपये और कीमती सामान दिया था। इसके बावजूद, ससुराल वालों ने कथित तौर पर कार की मांग की। जब उसने अपने माता-पिता को पति की बीमारी के बारे में बताया, तो ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया।

महिला के बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने पति और चार अन्य ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला गोला थाना क्षेत्र का है। गोला इलाके की रहने वाली महिला के बड़े भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि उसकी बहन की शादी 25 अप्रैल, 2024 को खजनी इलाके के एक पशु चिकित्सक से हुई थी। शादी के समय करीब 15 लाख रुपये दिए गए थे।

शख्स ने अपनी मां के साथ मिलकर दो मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट; फिर खुद भी दे दी जान, वजह जान पुलिस भी हैरान

रिपोर्ट के अनुसार तिलक समारोह के दौरान, वॉशिंग मशीन, सिलाई मशीन, कूलर, बिस्तर, सोफा, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल के साथ-साथ सोने और चांदी के गहने भी दिए गए थे। महिला 26 अप्रैल को अपने ससुराल चली गई। इतना दहेज मिलने के बावजूद, ससुराल वाले कथित तौर पर असंतुष्ट थे और बार-बार ताना मारते थे कि उनका बेटा डॉक्टर है और उसे कार मिलनी चाहिए थी। ताने सुनने के बावजूद महिला वहीं रहती रही। बाद में, उसके खुलासे ने पूरे परिवार को चौंका दिया।

सुहागरात पर भी कमरे में नहीं आया पति

महिला ने कहा, शादी के बाद, सुहागरात को मैं अपने कमरे में पति का इंतजार करती रही। लेकिन, वह पूरी रात अंदर नहीं आया। जब हम सुबह मिले, तो उसने कहा कि एक अर्जेंट केस आ गया था, और मैं वहां चला गया था। मैंने भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया। उसके बाद, हर रात वह कोई नया बहाना बनाकर दूसरे कमरे में चला जाता था। कई बार वह छत पर सोने चला जाता था। इससे मुझे टेंशन होने लगी।

नेपाली पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उजाड़ा अपना ही सुहाग, पति की हत्या कर दो मासूमों को किया अनाथ; रोंगटे खड़े कर देगी ये वारदात

बकौल महिला – मैंने लंबे समय तक इसका कारण जानने की कोशिश की। डेढ़ साल बाद मुझे पता चला कि मेरा पति शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ है। वह दवा ले रहा है। मुझे उसके बैग में बहुत सारी दवाइयां मिलीं। जब मैंने इन दवाइयों के बारे में पूछा, तो सारी सच्चाई सामने आ गई। मेरे ससुराल वालों ने इतनी बड़ी बात मुझसे छिपाई और मेरी शादी करवा दी। जब मैंने इस बारे में अपने पति से बात की, तो उन्होंने कहा कि वह कुछ और दिन दवा लेंगे और फिर सब ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

महिला के अनुसार – मैंने अपने पति की शारीरिक कमजोरी के बारे में अपने परिवार को बताया। जब मेरे ससुराल वालों को इस बारे में पता चला, तो वे गुस्सा हो गए। 15 नवंबर, 2025 को मेरे पति, सास, ससुर और ननद ने मिलकर मुझे बुरी तरह पीटा। उन्होंने मुझे पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। उन्होंने मेरे सारे गहने और कपड़े भी रख लिए। जब ​​मेरे मायके वाले समझाने गए, तो उन्होंने उन्हें भी पीटने की धमकी दी और घर से भगा दिया।

मामले में गोला पुलिस स्टेशन के इंचार्ज राहुल शुक्ला ने कहा – इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ जारी है। जांच और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।