Divya Pahuja: मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश पहेली बनती जा रही है। अभी तक पुलिस को दिव्या की डेड बॉडी नहीं मिली है। हालांकि पुलिस दिव्या के शव की तलाश कर रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह केस दृश्यम फिल्म की तरह होता जा रहा है। जहां आरोपी सामने है और लाश गायब। वैसे बता दें कि यह मामला अब नया मोड़ ले चुका है। दरअसल, अब मुख्य आरोपी अभिजीत की दूसरी गर्लफ्रेंड सामने आ चुकी है। उसका नाम मेघा है। वह नजफगढ़ मितराऊं की रहने वाली है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद अभिजीत लागातार मेघा के संपर्क में था। वह मेघा से कॉल, चैट और व्हाट्सएप कॉल पर लगातार बात कर रहा था। इसके बाद ही पुलिस के शक की सुई मेघा पर गई।

रिपोर्ट के अनुसार, दिव्या को गोली मारने के बाद मुख्य आरोपी अभिजीत ने मेघा को द सिटी प्वाइंट होटल बुलाया था। मेघा जब होटल पहुंची तो उसने सबसे पहले दिव्या की लाश देखी थी। मेघा पर आरोप है कि उसने अभिजीत के साथ मिलकर सबूत मिटाने का काम किया था। उसने हत्या में इस्तेमाल हुआ पिस्टल, दिव्या का आईफोन जैसे सबूत मिटाए थे। पुलिस के अनुसार, मेघा पोर्टर नामक ऐप चलाती है।

मुख्य आरोपी की लग्जरी लाइफ देख नजदीक आई थी मेघा

रिपोर्ट के अनुसार, मेघा अभिजीत की लग्जरी लाइफ देखकर इसके करीब आई थी। वह उसके ऐशो आराम वाली लाइफ से प्रभावित थी। इसके बाद वह उसकी गर्लफ्रेंड बन गई। क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया कि दिव्या को मारने के बाद अभिजीत लगातार मेघा से संपर्क में था। कई फोन रिकॉर्ड क्राइम ब्रांच के पास हैं। मामले में एसीपी क्राइम के अनुसार, जब मेघा द सिटी होटल पहुंची तो दिव्या की लाश 111 नंबर कमरे में थी। दिव्या को जान से मारने के बाद अभिजीत हड़बड़ा गया था। उसने मेघा को बुलाया, उसे पैसों का लालच दिया और सबूत मिटाने को कहा। हालांकि मेघा की गिरफ्तारी के बाद भी दिव्या की लाश के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।

पूछताछ में अभिजीत ने कहा था कि उसने दिव्या का आईफोन, उसका आईकार्ड और पिस्टल को दिल्ली में फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस इसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने पटियाला से शव को ले जाने वाली BMW कार बरामद कर ली। हालांकि उसमें भी दिव्या की लाश नहीं थी। फिलहाल पुलिस को दिव्या के शव की तलाश है। देखना है कि अब यह केस क्या मोड़ लेता है।