दिल्ली से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां नरेला में एक महिला बीजेपी कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवती का शव स्कूल के दुकान से बरामद हुआ है। मृतका की 28 साल की थी। वह चार दिनों से लापता थी। घरवालों ने उसकी तलाश की। जब उसका कहीं पता न चला तो उन्होंने मामले में पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। अब उसका शव एक बंद दुकान से बरामद किया गया है।
प्रेमी ने हत्या कर किया सुसाइड
मामले में पुलिस ने कहा है कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने की थी। बाद में उसने भी सुसाइड कर लिया था। घनटा से परिजन सदम में है। युवती प्रतिभाशाली थी। वह अपनी लाइफ में कुछ करना चाहती थी। वह बीजेपी से जुड़ी हुई थी।
युवती का नाम वर्षा पंवार है। वह 28 साल की थी औऱ एक प्राइवेट स्कूल में काम करती थी। उसी स्कूल के पास बंद दुकान में उसका शव मिला है। फिलहाल नरेला पुलिस मामले में जांच कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम मौजूद है।
रिपोर्ट के अनुसार, नरेला में स्वतंत्र नगर से बांकनेर के रास्ते पर यह स्कूल बना हुआ है। वर्षा इसी स्कूल में नौकरी करती थी। वह 24 फरवरी से लापता थी। उसके पिता ने उसे बहुत खोजा, आखिर में उन्होंने उसकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। स्कूल के अंदर एक स्टेशनरी की दुकान है। यह दुकान पिछले 4 दिनों से बंद थी।
बाहर से दुकान पर लगा था ताला
दुकान पर बाहर से ताला लगा हुआ था। युवती के पिता को दुकान को देखकर शक हुआ। इसके बाद दुकान का ताला तोड़ा गया। दुकान में युवती का शव मिला। युवती के गले पर निशान थे। पुलिस ने आशंका जताई कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार, युवती एक बीजेपी कार्यकर्ता थी। युवती की हत्या का आरोप उसके प्रेमी पर लगा है। पुलिस का कहना है कि प्रेमी ने युवती की हत्या करने के बाद अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।