Delhi Traffic Police Dragged: दिल्ली की सड़कों पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में एक कार चालक कार की बोनट पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को घसीटता दिख रहा है।
कहने पर भी ड्राइवर ने नहीं रोकी कार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार यू-टर्न लेती है। तभी पुलिसकर्मी कार की चपेट में आ जाते हैं। वे अपनी जान बचाने के लिए कार पर लटके हुए हैं और ड्राइवर से रुकने के लिए कह रहे हैं। लेकिन ड्राइवर गाड़ी आगे बढ़ा देता है। गाड़ियों से भरी सड़क पर पुलिसकर्मी कार की बोनट पर लटके दिखते हैं। हालांकि, कुछ दूर जाने के बाद वे सड़क पर औंधे मुंह गिर जाते हैं।
द
कार करीब 20 मिनट तक चलती रही
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि कार करीब 20 मिनट तक चलती रही और पुलिसकर्मी बोनट पर ही लटके रहे। घटना कल शाम करीब 7.30 बजे दक्षिणी दिल्ली के बेर सराय में हुई।
घटना के संबंध में ASI प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान ने बताया कि वे बेर सराय बाजार के पास बिजी एरिया से गुजरने वाले गाड़ियों की जांच कर रहे थे। अचानक, उन्होंने देखा कि एक कार ने रेड लाइट जंप की है। जब उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया, तो कार की गति धीमी हो गई।
कार करीब 20 मीटर आगे जाकर रुकी
फिर अचानक से कार तेज हो गई। इस कारण कार के आगे खड़े पुलिसकर्मी चौंक गए, क्योंकि कार आगे की ओर बढ़ गई। इस घटना में वो बोनट पर ही लटके रहे। लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। आखिरकार कार करीब 20 मीटर आगे जाकर रुकी।
इस घटना में पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।