दिल्ली में मंगलवार सुबह सामने आए 25 करोड़ रुपये के सनसनीखेज ज्वेलरी शोरूम चोरी की वारदात की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में गुरुवार को छत्तीसगढ़ से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी के सामान की बरामदगी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ सोना और जेवर बरामद भी किया है। दावा है कि लगभग 18 करोड़ा का सोना और जेवर-गहना बरामद कर लिया गया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस की ओर से उसकी मात्रा या कीमत का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है।
जंगपुरा-भोगल में ज्वेलरी शोरूम की छत और दीवारों में सेंध लगाकर चोरी की सनसनीखेज वारदात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिरासत में लिए गए आरोपियों में से एक के बारे में कहा जा रहा है कि वह कुख्यात चोर और बदमाश है। आरोपियों ने कथित तौर पर रविवार रात से मंगलवार सुबह के बीच दिल्ली के जंगपुरा-भोगल इलाके में एक बड़े ज्वेलरी शोरूम उमराव सिंह महावीर प्रसाद जैन शोरूम की छत और दीवारों में सेंध लगाई थी। शोरूम को मालिक संजीव जैन के मुताबिक चोरों ने 20-25 करोड़ रुपये कीमत के जेवर-गहने और सोना-चांदी पर हाथ साफ किया था। चोर काफी सफाई से सारा सामान लेकर फरार हो गए थे।
ज्वेलरी शोरूम के स्ट्रांगरूम और लॉकर तक कैसे पहुंचे थे शातिर चोर? पुलिस ने सुलझाया रहस्य
मामले की जांच कर रही निजामुद्दीन थाना पुलिस ने रविवार रात को चोरी होने का शक जताया था। उन्होंने बताया था कि चोर दुकान के बगल में एक चार मंजिला इमारत होते हुए ज्वेलरी शोरूम की छत पर पहुंचे और छेद कर अंदर घुस गए। इसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे जहां स्ट्रॉन्गरूम था। फिर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की तार काट दी और लॉकर तक पहुंचने के लिए दीवार में छेद कर दिया। लॉकर में रखे आभूषणों के अलावा शोरूम में डिस्प्ले के लिए रखे गए जेवर-गहने भी लेकर चोर फरार हो गए थे। शोरूम मालिक के मुताबिक चोरों ने चांदी के कुछ सामानों को हाथ नहीं लगाया था।