Kiranpal Murder Case: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में 23 नवंबर को पुलिस कांस्टेबल किरणपाल की हत्या कर दी गई थी। अब रविवार को पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया है। आरोपी की पहचान रॉकी उर्फ राघव के रूप में हुई है।

टीम को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी

इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। ऐसे में पुलिस और स्पेशल सेल की ज्वाइंट टीम को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई।

एनकाउंटर के संबंध में अधिकारी ने बताया कि शनिवार की देर शाम दिल्ली पुलिस को मुख्य आरोपी के ठिकाने के बारे में सूचना मिली। ऐसे में स्पेशल सेल, नारकोटिक्स सेल और साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की एक ज्वाइंट टीम ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश शुरू की।

आरोपी को घेरने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसको पूछताछ के लिए सरेंडर करने को कहा। लेकिन रॉकी ने अपनी पिस्टल से पुलिस की टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी। ऐसे में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिस कारण रॉकी हो घायल हो गया।

पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए

ऐसे में उसे तुरंत ईएसआईसी अस्पताल, ओखला ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एनकाउंटर में मारे गए आरोपी के पास से .32 बोर की पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के 28 वर्षीय कांस्टेबल की तीन लोगों ने उस समय चाकू मारकर हत्या कर दी, जब वो दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में नाइट पेट्रोलिंग पर था। इस मामले में दो हमलावरों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।

मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 20 साल के दीपक मैक्स को क्राइम ब्रांच द्वारा मुठभेड़ के बाद पकड़ा, जबकि 18 साल के कृष गुप्ता को स्थानीय पुलिस ने उसी इलाके से गिरफ्तार किया था।