अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के दिल्ली स्थित आवास में कथित तौर पर करोड़ों के गहने और नकदी चोरी के आरोप में परिवार के सदस्यों की देखभाल करने वाली नर्स और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, चोरी के मामले में दर्ज शिकायत में बताया गया था कि उनके अमृता शेरगिल मार्ग स्थित आलीशान घर से फरवरी में कथित तौर पर 2.4 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण चोरी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, इस चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गए आरोपियों की पहचान अपर्णा रूथ विल्सन और नरेश कुमार सागर के रूप में हुई है। अपर्णा रूथ विल्सन जहां अभिनेत्री सोनम (Actress Sonam Kapoor) की सास की देखभाल करती हैं, वहीं अपर्णा विल्सन का पति नरेश शकरपुर में एक निजी फर्म में एकाउंटेंट हैं। पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री के दिल्ली स्थित घर में 11 फरवरी को चोरी हुई थी और फिर 23 फरवरी को तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, दिल्ली स्थित आवास में 20 से ज्यादा लोग कार्यरत थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने एक अन्य स्पेशल टीम के साथ मंगलवार रात सरिता विहार में छापेमारी की थी। इस छापेमारी के बाद अपर्णा रूथ विल्सन और नरेश कुमार सागर को गिरफ्तार कर लिया गया था। सूत्रों के अनुसार, अभी तक चोरी के आभूषण और नकदी बरामद नहीं हुई है।
पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और अमृता शेरगिल मार्ग स्थित घर पर काम करने वाले ज्यादातर लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इसके अलावा, मामले में आईपीसी की धारा 381 (क्लर्क या नौकर द्वारा मालिक की संपत्ति की चोरी) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, तुगलक रोड पुलिस स्टेशन ने मामले की जांच स्पेशल स्टाफ ब्रांच को स्थानांतरित कर दिया था, साथ ही क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच कर रही है।
ज्ञात हो कि फरीदाबाद पुलिस ने मार्च में साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसने कथित तौर पर कपूर के ससुर की निर्यात-आयात फर्म को 27 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। पुलिस ने तब कहा था कि जालसाजों ने हरीश आहूजा के नाम से एक फर्जी कंपनी बना ली और फिर करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर लिये थे।