Delhi Minor Rape: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बाहरी नॉर्थ दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में आठ साल की एक बच्ची के साथ रेप करने के आरोप में 31 साल के एक आदमी को हिरासत में लिया गया है।

बच्ची खुद को छुड़ाने में कामयाब रही

रिपोर्ट के अनुसार बच्ची जब उसके कमरे में खेल रही थी, तो वह उसके कमरे में घुस गई। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची ने हमले का विरोध किया और आरोपी के बाल खींचकर खुद को छुड़ाने में कामयाब रही। फिर उसने भागकर अपनी मां को बताया, जिन्होंने फिर पुलिस को बताया।

स्कूल बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदकर 8वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, टीचरों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप

घटना के बारे में 18 नवंबर को एक PCR कॉल मिली थी। पुलिस की एक टीम भेजी गई, लेकिन जब तक वे पहुंचे, तब तक स्थानीय लोग पीड़िता और आरोपी दोनों को पुलिस स्टेशन ले आए थे। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान नागर के तौर पर हुई है। वह उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले का रहने वाला है, अविवाहित है और समयपुर इलाके में एक स्टील फैक्ट्री में मजदूर है।

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, PAK से भेजे गए हथियारों का पकड़ा जखीरा, लॉरेंस-बमबीहा गैंग को किया जाना था सप्लाई

एक अधिकारी ने बताया कि लड़की ने विरोध किया, चिल्लाई और उसके बाल खींचे, और भागकर अपनी मां को बताया, जिन्होंने पुलिस को बताया। नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए बुराड़ी हॉस्पिटल ले जाया गया।

शुरुआती जांच के आधार पर, भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (रेप) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) एक्ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।