बिहार के दरभंगा से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक बर्थडे पार्टी में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, कैमरे की बैटरी डिस्चार्ज हो गई थी। इससे पार्टी में मौजूद लोग नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने कैमरामैन के मुंह में पिस्टल डाली और गोली मार दी। गोली लगने से कैमरामैन की मौके पर ही मौत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी में बार बालाओं का डांस भी हो रहा था। लोग शराब का लुफ्त उठा रहे थे। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार, फोटोग्राफर के कैमरे की बैटरी एक टाइम के बाद खत्म हो गई थी। बैटरी डिस्चार्ज होने के बाद पार्टी में मौजूद लोगों ने फोटोग्राफर के साथ मारपीट की। इसके बाद उसके मुंह में पिस्टल डालकर गोली मार दी।
पार्टी में हुई हर्ष फायरिंग
पार्टी में मौजूद लोगों के अनुसार, कुछ लोग जश्न के दौरान बार बालाओं के साथ डांस कर थे और हर्ष फायरिंग कर रहे थे। घटना दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव की है। गांव के रहने वाले राकेश सहनी की बेटी की जन्मदिन पार्टी थी। पार्टी का वीडियो शूट करने के लिए गांव के ही एक फोटोग्राफर सुशील कुमार साहनी को बुलाया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी में लगातार वीडियो शूट कर रहे थे। इस कारण उनके कैमरे की बैट्री खत्म हो गई। इसके बाद उनकी राकेश नामक शख्स के साथ बहस हो गई। सुशील ने बैटरी चार्ज की और फिर पार्टी में वीडियो बनाने के लिए आ गया। इसके बाद शराब के नशे में राकेश सहानी ने उससे बहस करनी शुरू कर दी। उसने मारपीट की और फिर सुशील के मुंह में पिस्टल घुसाकर गोली मार दी।
शराब का कारोबारी है आरोपी
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी शराब का कारोबारी है। गोली चलने की आवाज सुनकर पार्टी में मौजूद लोगों में खलबली मच गई। इसके बाद सुशील को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।
