दिल्ली में ठगों ने इस बार सीआरपीएफ के एक अधिकारी को निशाना बनाया है। बता दें कि दो ठगों ने सीआरपीएफ के एक अधिकारी का डेबिट कार्ड और मोबाइल फोन उड़ा लिया। पुलिस के अनुसार, ठगों के साथ अधिकारी ने कश्मीरी गेट से कनॉट प्लेस तक ऑटो साझा किया था। यह घटना मंगलवार (15 अक्टूबर) की है। पुलिस ठगों की तलाश में जुटी है।
एटीएम पिन देखकर किया ठगीः मामले में पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ अफसर से यह धोखाधड़ी तब की गई, जब वह कनॉट प्लेस इलाके में एक एटीएम बूथ से पैसे निकाल रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि सीआरपीएफ अधिकारी जैसे ही एटीएम बूथ की ओर जाने लगे तो उनके साथ ऑटो में आए दो लोगों ने उनका पीछा किया और उनका पिन देख लिया। इसके बाद उन लोगों ने ठगी को अंजाम दिया।
National Hindi News, 16 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
एटीएम में की ठगीः पुलिस के अनुसार, अधिकारी ने जब रुपए निकाल लिए तो एक ठग ने चालाकी से अपने डेबिट कार्ड को उनके डेबिट कार्ड से बदल दिया। पुलिस ने बताया कि जब वह अपना कार्ड देख रहे थे तो एक व्यक्ति ने उनका फोन मांगा और जब अधिकारी ने उन्हें फोन दिया तो वे उसे लेकर भाग गए।
विधानसभा चुनाव 2019 Live Updates: हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव से संबंधित खबरें यहां पढ़ें
पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कियाः इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अधिाकरी ने बाद में कनॉट प्लेस थाने में शिकायत की जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं पुलिस आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
राजधानी में ठगी के अन्य मामलेः दिल्ली में एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों में से एक एयरलाइंस की एयर होस्टेस भी है जो इनके साथ मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करती थी।
