प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ”पहले ही हार” मान ली है। मोदी ने शुक्रवार को अपनी दूसरी रैली को संबोधित करते हुए एक कथित वीडियो का भी हवाला दिया जिसमें संसद परिसर में तीन कांग्रेसी नेता चुनावों में पार्टी की संभावनाओं के बारे में चर्चा करते हुए नजर आए हैं। मोदी ने कहा, ‘क्या आपने वायरल हुआ एक वीडियो देखा है जिसमें कांग्रेस के एक नेता संसद परिसर में हरियाणा के एक नेता को आंखे दिखा रहे थे। मैं हैरान रह गया कि हरियाणा के नेता हाथ जोड़े खड़े थे। क्या आपने वीडियो देखा है? क्या आप हरियाणा का अपमान सहन करेंगे।’
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गोहाना में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की बात करने पर कांग्रेस का पेट दर्द बढ़ जाता है। पीएम ने यह भी कहा कि 5 अगस्त से कांग्रेस और उनकी साथ मिलीभगत वालों के पेट में ऐसा दर्द उठा है, जिसपर कोई दवा काम नहीं कर पा रही। पेट में दर्द, कांग्रेस की लाइलाज बीमारी बन गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ‘किसी कारणवश’ हरियाणा के महेंद्रगढ़ में शुक्रवार (18 अक्टूबर) को होने जा रही चुनावी जनसभा में शामिल नहीं हो पाएंगी। इस रैली को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज दोपहर 2 बजे महेंद्रगढ़ में राहुल गांधी जनता से संवाद करने पहुंच रहे हैं। किसी कारणवश कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी आने में असमर्थ हैं।’
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दावा किया है कि राज्य में पिछले 20 साल में गरीबी के स्तर में 25 फीसदी गिरावट आई है। पटनायक राज्य में लगभग 20 सालों से सत्तासीन हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समावेशी समाज के निर्माण के प्रति कोशिश तेज करने का अपना संकल्प दोहराती है।
राज्य सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को तदर्थ बोनस देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी मंजूरी दे दी है। सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब छह लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। बोनस का यह लाभ राज्य सेवा के अधिकारियों (राजपत्रित) को छोड़कर पे-मैट्रिक्स लेवल-12 और इससे नीचे के स्तर का वेतन ले रहे राज्य कर्मचारियों को मिलेगा। वर्ष 2018-19 के लिए अधिकतम तदर्थ बोनस 6,774 रुपए मिलेगा।
जिले के डोंबिवली इलाके में एक दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल फोन और सामान चुराने के आरोप में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। कल्याण क्राइम यूनिट ककक के वरिष्ठ निरीक्षक संजू जॉन ने बताया कि गुरुवार (17 अक्टूबर) को मिली एक सूचना के आधार पर मोहम्मद नूर हुसैन इस्मान शेख को ठाणे जिले में कलवा क्षेत्र की मफतलाल कॉलोनी में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के घर से 125 मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किया जिसकी कीमत करीब 16.97 लाख रुपए है।
पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने ‘‘यात्रियों में देशभक्ति पैदा करने’’ के लिए जोन के 26 रेलवे स्टेशनों पर 100 फुट ऊंचे स्तंभों पर राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ लगाने का फैसला किया है। रेलवे ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को एक बयान में कहा कि यात्रियों में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना पैदा करने के रेल मंत्रालय के निर्देश के तहत रेल मुख्यालयों, ऐतिहासिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज लगाने का निर्णय लिया गया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत विश्व की सर्वाधिक तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इसे और तेजी से विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सीतारमण ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को भारतीय संवाददाताओं के समूह से कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भले ही भारत की विकास दर का अनुमान घटा दिया है लेकिन देश की अर्थव्यवस्था ‘‘अब भी सबसे तेजी से विकास कर रही’’ है। वह यहां आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में भाग लेने आई हैं।
गोवा में बिजली उपभोक्ताओं पर 380 करोड़ रुपए से अधिक के बकाये को देखते हुए सरकार ने सख्त लहजे में कहा है कि मार्च 2020 तक जो उपभोक्त बकाए का भुगतान नहीं करेंगे, उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री नीलेश कबराल ने संवाददाताओं से बातचीत में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों, निजी कंपनियों और व्यक्तिगत उपभोक्ताओं ने बिल का भुगतान नहीं किया है जो आज तक 382 करोड़ हो चुका है ।
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अमित शाह आज महाराष्ट्र में चार रैलियां करेंगे। वह अहेरी, राजुरा, वानी और खापरखेड़ा में रैलियों को संबोधित करेंगे।
गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 58 के तहत आने वाले सेक्टर 61 की एक सोसाइटी में रहने वाले नाबालिग छात्र ने बी-टेक की छात्रा के घर में घुसकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और बाद में अपने घर की बालकनी से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बसपा की अध्यक्ष मायावती हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष शुक्रवार को चुनाव प्रचार में हिस्सा लेते हुये गुरुग्राम और झज्झर में जनसभाओं को संबोधित करेंगी। बसपा की ओर से जारी बयान के अनुसार मायावती की पहली रैली गुरुग्राम के सोहना में आयोजित की गयी है। इसके बाद वह झज्झर में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगी।
बसपा ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। पार्टी का इनेलो और जजपा के साथ चुनावी गठबंधन टूटने के बाद बसपा इस बार अपने बलबूते राज्य में चुनाव लड़ रही है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि कारों की बिक्री में कमी का कारण अधिक संख्या में लोगों का मेट्रो और ऐप के जरिये टैक्सी सेवा देने वाली ओला और उबर का उपयोग करना है। इससे पहले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि वाहन क्षेत्र में नरमी का कारण 90 के मध्य से लेकर 2000 की शुरूआत तक जन्म लेने वालों की मन:स्थिति में बदलाव है।
राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को विश्वास जताया कि विरोधी उम्मीदवार पंकजा मुंडे के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा रैली करने के बावजूद वह पर्ली विधानसभा सीट से चुनाव जीत जाएंगे। मोदी ने बीड जिले के पर्ली में गुरुवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया।
माकपा ने सरकार पर देश की आर्थिक स्थिति से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार (16 अक्टूबर) को कहा कि इसके लिये राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर सरकार जोर दे रही है। माकपा के मुखपत्र पीपुल्स डेमोक्रेसी के ताजा अंक के संपादकीय लेख में पार्टी ने मौजूदा सरकार को ‘हिंदुत्ववादी शासक’ बताते हुए कहा कि यह सरकार समाज में सांप्रदायिक विभाजन पैदा कर रही है।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक अमेरिकी युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एक बाइक टैक्सी चालक को गिरफ्त्तार किया गया है। बता दें कि युवती के साथ यह घटना हजरतगंज में हुई है। युवती की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार गरीबी दूर करने, बेरोजगारी कम करने, अशिक्षा का मुकाबला करने और मानवाधिकारों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है। गुरुवार (16 अक्टूबर) को अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के अवसर पर, बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘बंगाल में हमारी सरकार गरीबी दूर करने, बेरोजगारी को कम करने, अशिक्षा से लड़ने और मानवाधिकारों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार (16 अक्टूबर) को कहा कि यूनीफॉर्म में स्कूली बच्चों को ले जाने वाले निजी वाहनों को सम-विषम योजना से छूट मिलेगी। यह योजना चार नवंबर से 15 नवंबर तक प्रभावी रहेगी। राष्ट्रीय राजधानी में भीषण वायु प्रदूषण को देखते हुए यह योजना लागू की जा रही है।
पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 पर बयान देते हुए कहा, ‘अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने का विरोध करने वालों का इतिहास में जिक्र किया जाएगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव भाजपा की ‘कार्यशक्ति’ और विपक्ष की ‘स्वार्थ शक्ति’ के बीच की लड़ाई है।
मरने वालों में एशियाई और अरब के नागरिक भी शामिल थे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘सऊदी अरब में मक्का के पास बस दुर्घटना की खबर से दुखी हूं। हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों की जल्द सलामती की दुआ करता हूं।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब में एक बस दुर्घटना में 35 लोगों की मौत पर शोक जताया। पश्चिमी सऊदी अरब में बुधवार को एक बस और अन्य भारी वाहन की टक्कर में 35 लोग मारे गये और चार अन्य घायल हो गये।
संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इसी दौरान अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आना है। ऐसे में यह सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है।
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ऐलान जल्द होने वाला है। इसी बीच संसद के शीतकालीन सत्र की संभावित तारीख भी सामने आ गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो सकता है। ऐसे में सदन में हंगामा लगभग तय है।
Maharashtra Assembly Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (17 अक्टूबर) को पारली, सतारा और पुणे में रैली करेंगे।
त्रिपुरा की कोर्ट ने सीपीएम विधायक बादल चौधरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। राज्य में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे चौधरी पर 600 करोड़ रुपए के एक घोटाले में शामिल होने का आरोप है।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर बाहरी लोगों के आने से स्थानीय लोगों को मौके कम मिल रहे हैं और राज्य के शहरों पर बोझ बढ़ रहा है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में मंगलवार रात को अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिये एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि वैसे तो आरएसएस से सहानुभूति रखने वाले के कई लोग यहां रहते हैं और दक्षिणपंथी विचारधारा वाले संगठन की करीबी पार्टी (भाजपा) सत्ता में है फिर भी शहर खराब हालत में है।
अमेठीः जिला पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को एक पत्र लिखकर आत्महत्या करने देने की अनुमति मांगी है। कॉन्स्टेबल का कहना है कि उसे दो बार दिल का दौरा पड़ चुका है और वह चलने फिरने में असमर्थ है।
तेलंगाना राज्य विशेष पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने सिद्दीपेट जिले में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के फार्महाउस में बुधवार को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
फतेहपुर जिले के अंदौली गांव में कथित तौर पर दहेज में कार न मिलने से नाराज शौहर द्वारा निकाह के महज पांच माह बाद ही बीवी को तलाक देकर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक रमेश ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंदौली गांव की शबनम उनके पास सोमवार को आयी थी और उसने अपने शौहर हयात आलम द्वारा तीन बार तलाक बोल कर घर से निकाल देने की शिकायत की थी।
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कहा, ‘कांग्रेस-एनसीपी के चुनावी घोषणापत्र में दो ही बातें हैं। पहली यह कि वो हर परिवार के लिए ताज महल बनवाएंगे, दूसरी यह कि वो हर परिवार को चांद पर जमीन आवंटित करेंगे।’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के परिवार से मिलीं। अभिजीत बनर्जी ने इस साल का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अपनी पत्नी एस्टर डफ्लो और यूएसए के माइकल क्रेमर के साथ जीता है।
पंजाब, जम्मू में रक्षा ठिकानों पर आतंकी हमले के ताजा खुफिया इनपुट के बाद नारंगी अलर्ट जारी किया गया। सेना अलर्ट पर है। तलाशी जारी है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से लापता विधि छात्र का शव साहिबाबाद के गिरधर एन्क्लेव में उसके पूर्व मकान मालिक के घर के तहखाने में गढ़ा हुआ पाया गया।
अभिनेता संजय दत्त ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे युवा सेना के नेता आदित्य ठाकरे को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर स्थित छात्रावास में एक पूर्व छात्र द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद वहां तनाव व्याप्त हो गया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसे ‘‘ एक परिवार के प्रति समर्पण ’’ में ही राष्ट्रवाद नजर आता है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अंतिम सांसे गिन रहा है।
वरुण सिन्हा, हिंदू महासभा के वकील ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने आदेश को सुरक्षित रखा है और यह स्पष्ट किया है कि इस मामले में, 23 दिनों के भीतर फैसला आ जाएगा।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के बाहरी इलाके सौरा में अगस्त में हुए हिंसक प्रदर्शन के पीछे मौजूद व्यक्ति हयात अहमद भट को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
ब्रिटिश और यूरोपीय वार्ताकार ब्रेक्जिट समझौते के मसौदे पर बुधवार को फिर से गहन बातचीत करेंगे। इससे पहले देर रात तक हुयी बातचीत में दोनों पक्ष समझौते के करीब पहुंचे लेकिन अंतिम कामयाबी नहीं मिल सकी।
अयोध्या मसले की सुनवाई पूरी हो चुकी है। अभी अदालत ने सुरक्षित रखा है फैसला। इस बीच गिरिराज सिंह ने कहा कि वहां मंदिर जरूर बनेगा।
अयोध्या केस में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो चुकी है। फिलहाल इस मसले पर कोर्ट ने अपना फैसला रिजर्व कर लिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार मिला, सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद मिलने की संभावना पर कहा कि बंगाल गौरवान्वित है और आगे बढ़ रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार: आगामी त्योहारों के मद्देनजर, 30 नवंबर तक क्षेत्र में अधिकारियों को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। क्षेत्र के सभी अधिकारियों को 30 नवंबर तक अपने कार्यालयों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।