India-Australia Cricket Match Betting Racket: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 11 लोगों को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया है, जिन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच जो कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था में सट्टा लगाया था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध शाखा ने सोमवार (20 जनवरी) को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने की ये चीजें बरामद: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एके सिंगला के अनुसार अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किए गए 11 लोगों के पास से, 70 मोबाइल फोन और सात लैपटॉप बरामद किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रविवार को होने वाले मैच के लिए पहले इन्होने दो करोड़ रुपये की सट्टेबाजी की थी। क्राइम ब्रांच ने 2 टीवी, रजिस्टर और 7 लैपटॉप भी बरामद किए हैं।
Hindi News Live Hindi Samachar 20 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पहले भी आए थे कई मामले: बीते महीने मुंबई में क्राइम ब्रांच ने दादर स्थित भवानी शंकर रोड के पास एक शॉपिंग सेंटर में छापा मारकर 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए चारों पर आरोप है कि यह लोग ऑस्ट्रेलिया में हो रहे बिग बैश टी 20 लीग पर सट्टेबाजी कर रहे थे। क्राइम ब्रांच ने छापेमारी के दौरान 6 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 1 टीवी सहित कुल 1 लाख 75 हजार 250 रुपये का सामान बरामद किया था।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच: बता दें कि भारत ने अंतिम एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया है, इस प्रकार तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीत ली। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक (119) बनाया और कप्तान विराट कोहली ने भी 47 रनों के लक्ष्य को पूरा करने में 89 रनों का योगदान दिया। भारत ने मुंबई में पहला मैच 10 विकेट से गंवा दिया था, पर इसके बाद शेष दो वनडे मैचों में मेजबानों द्वारा शानदार वापसी की गई थी।

