सुलतानपुर जिले के कुड़वार क्षेत्र में आॅनर किलिंग का मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की के परिजनों ने उसके प्रेमी की मां की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके पिता को कहीं गायब कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के सरैया पूरे बिसेन गांव निवासी अश्वनी उर्फ रिंकू का उसी गांव के निवासी काशीप्रसाद पाण्डेय की पुत्री प्रतिमा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गत 15 मार्च को दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी। अश्वनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने 15 अप्रैल को प्रतिमा को खोज लिया था। प्रतिमा ने अदालत में खुद को बालिग करार देते हुए अश्विनी के साथ रहने की इच्छा जतायी थी।

उन्होंने बताया कि अदालत ने दोनों को एक साथ रहने देने का आदेश दिया था, जिसके बाद दोनों दिल्ली चले गये थे। इससे प्रतिमा के परिवार के लोग खासे नाराज थे। गत 29 अप्रैल को काशीप्रसाद ने अश्वनी के पिता सुनील पाण्डेय और मां मंजू को सुलह-समझौता के लिए अपने घर के पास बुलाया था। आरोप है कि वहां पहुंचने पर दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई। सूत्रों के मुताबिक इल्जाम है कि हमलावरों ने मंजू की हत्या करके शव को सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी में डाल दिया जबकि सुनील को कहीं और ले जाकर छुपा दिया।

उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को मंजू के पिता राजमणि पाठक ने अपनी बेटी और दामाद के अपहरण की रिपोर्ट कुड़वार थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया था। मामले की जांच के दौरान ही रेलवे पुलिस ने मंजू के शव की शिनाख्त के लिये उनकी फोटो सोशल मीडिया पर डाली जिसे राजमणि ने पहचान लिया। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस काशीप्रसाद के घर पहुंची तो वहां ताला लगा था। पुलिस को आशंका है कि मंजू के साथ ही सुनील की भी हत्या हो चुकी है। घटना में शामिल दो आरोपियों को कल गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल सुनील की तलाश की जा रही है।