चीन में एक पिता ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नई दुनिया बसाने के लिए अपने दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। कपल ने बच्चों को 15वीं मंजिल की खिड़की से नीचे फेंक दिया। 2020 में अपने दो बच्चों को 15वीं मंजिल से एक ऊंचे अपार्टमेंट की खिड़की से बाहर फेंकने के लिए आरोपी पिता को दोषी ठहराया गया। वहीं गर्लफ्रेंड को शख्स को बच्चों को मारने के लिए मजबूर करने के लिए दोषी ठहराया गया। यह मामला पूरे चीन में फैल गया। लोगों ने इस घटना पर काफी आक्रोश जताया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोषी पिता झांग बो और उसकी प्रेमिका ये चेंगचेन को मौत की सजा सुनाई थी।
चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार, फैसला सुनाए जाने के दो साल से अधिक समय बाद बुधवार को इंजेक्शन के जरिए उन्हें मौत दी गई। झांग के दो बच्चे थे। बेटी दो साल और बेटा एक साल का था। प्रेमिका दोनों बच्चों से छुटकारा पाना चाहती थी। उसे लगता था कि बच्चे उसके रिश्ते में परेशानी का कारण हैं।
रिश्ता शुरू करने से पहले गर्लफ्रेंड को नहीं बताया शादीशुदा होने का सच
न्यूयॉर्क पोस्ट ने एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘झांग’ ने जब ‘ये’ के साथ रिश्ते की शुरुआत की तो उसे नहीं बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। रिलेशनशिप में आने के बाद उसने फरवरी में 2020 में अपनी पत्नी चेन मीलिन को तलाक दे दिया। इसके बाद भी ‘ये’ नहीं मानी और उसने प्रेमी के बच्चों को रास्ते से हटान की बात कही। उसने झांग को उसके बच्चों का मारने के लिए मजबूर कर दिया। इस घटना के बाद चीनी सोशल मीडिया कुछ वीडियो वायरल हो रहे थे, जिसमें झांग को अपने किए पर पछतावा हो रहा है। वह दीवार पर सिर पटक कर रो रहा है।
हालांकि पुलिस की पूछताछ में जांग ने बताया कि जब बच्चे गिरे तो वह सो रहा था। उसने कहा कि जब नीचे लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तब उसकी नींद खुली। वहीं बच्चों की मां ने कहा था कि जो कुछ हुआ उससे वह अभी भी सदमे में है।
एक पोस्ट में चेन के हवाले से कहा गया है कि जिस पल उसने सुना कि उसने बच्चों को उनके पिता ने 15वीं मंजिल से नीचे फेंक गिया। वह समझ नहीं पा रही थी कि वह क्या करे। वह कुछ बोलने की हालत में नहीं थी। उसके पास वह शब्द नहीं है जिससे वह अपनी भावनाओं को जाहिर कर सके। बच्चों की मां ने कहा, मैं कल्पना नहीं कर सकती “मेरे बच्चों ने 15वीं मंजिल से गिरने तक क्या महसूस किया होगा। क्या वे हताश थे या डरे हुए थे?”
बुधवार को आरोपियों को मौत की सजा दी गई। पूरे चीन के लोग इस घटना से हताश थे। चीनी सोशल मीडिया पर दोनों की मौत की सजा टॉप ट्रेंड कर रही थी। लोगों ने इसे 200 मिलियन बार देखा।