कोरोना के खौफ के बीच महाराष्ट्र के एक अस्पताल में अपने बेटे का इलाज करा रही मां ने अस्पताल की बिल्डिंग से छलांग लगा दी। महिला ने जाने से अपने एक नोट में लिखा कि – मेरे बच्चे का ध्यान रखियेगा। पुलिस ने बताया है कि महिला का नाम सीमा बलानी है। सोमवार (22-06-2020) की अहले सुबह महिला ने अस्पताल की बिल्डिंग से छलांग लगा कर सुसाइड किया है। इसी अस्पताल में उनके नाबालिग बच्चे का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि सीमा बलानी के पति की तीन महीने पहले कैंसर से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि सीमा ने अपने 13 साल के बच्चे को रविवार को पुणे के एक मशहूर अस्पताल में भर्ती कराया था। बच्चे को मधुमेह और किडनी से संबंधित बीमारी थी। इसके अलावा बच्चे का अभी कोविड-19 टेस्ट रिजल्ट आना बाकी था।
सामर्थ पुलिस थाने के अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि महिला ने अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जाल ली है। इस मंजिल के एक वार्ड में महिला के बच्चे का इलाज चल रहा है।
इतना खौफनाक कदम उठाने से पहले इस महिला ने अपने बच्चे के उस कमरे में एक लिखित नोट भी छोड़ा है जिस कमरे में उसका इलाज चल रहा है। इस नोट में उसने बच्चे का ध्यान रखने की अपील की है। बताया जा रहा है कि महिला और उसके पति जमैका में रहते थे। पति को कैंसर का पता चलने के बाद इसका इलाज कराने के लिए यह परिवार भारत आया था।
पुलिस अधिकारियों को अंदेशा है कि महिला के पति की तीन महीने पहले मौत हो गई थी जिसकी वजह से वो काफी मानसिक तनाव में थीं। अब उनके बच्चे की बिगड़ती तबीयत ने उन्हें मानसिक तौर से और भी ज्यादा परेशान कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक्सीडेन्टल डेथ का केस दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की छानबीन की जा रही है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा टूटा है। यह संक्रमितों की संख्या पूरे देश में सबसे ज्यादा है।
