Coronavirus, Covid-19 India Lockdown:
सिख श्रद्धालुओं पर ट्वीट करने के बाद अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के चंडीगढ़ के सेक्टर 3 के पुलिस स्टेशन में कांग्रेस के दिग्गज नेता के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए अकाली दल के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके बिक्रम मजीठिया ने कहा है कि ‘तब्लीगी जमात से सिख श्रद्धालुओं की तुलना करने से हम आहत हैं…इससे सिखों का दिल दुखा है।’
आपको बता दें कि 2 मई को दिग्विजय सिंह ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि ‘सिख श्रद्धालु पंजाब में Covid-19 को लेकर ताजा खतरा लगते हैं। तब्लीग मरकज से कोई तुलना?’ दरअसल करीब 3500 सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था कुछ दिनों पहले पंजाब के अलग-अलग जिलों में पहुंचा था।
उस वक्त अमृतसर में 76, लुधियाना में 38 और मोहाली में 10 श्रद्धालु कोरोना पॉजीटिव मिले थे। 1 मई को यह जानकारी सामने आई थी कि राज्य में कुल 542 कोरोना पॉजीटिव केसों में से 148 सिख श्रद्धालु हैं जो महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटे हैं। इसके बाद ही कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया था।

हालांकि दिग्विजय सिंह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि ‘उनका यह मतलब नहीं है कि कोरोना वायरस को किसी भी धर्म से जोड़ा जाए। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी रविवार को कांग्रेस नेता के बयान की निंदा की थी।
उन्होंने कहा था कि ‘आज कोरोना वायरस एक ग्लोबल मुद्दा बन चुका है और ऐसे समय में दिग्विजय सिंह का यह बयान सिखों को कोरोना वायरस की वजह की तरह प्रस्तुत करता है। यह सिखों के खिलाफ कांग्रेस की पुरानी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से यह सोचती है कि कुछ भी बुरा होने के पीछे सिख ही हैं।’
इधर बीजेपी ने भी दिग्विजय सिंह के इस बयान को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को घेरा है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने तब्लीगियों की तुलना उन अनुशासित सिख श्रद्धालुओं से की है जो नांदेड़ में 40 दिनों तक फंसे रहने के बाद अपने घर लौटे हैं।
उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब एक कांग्रेस नेता ने सिख समुदाय पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेतृत्व हमेशा ही सिखों की छवि धूमित करने की कोशिश में लगा रहता है।
राज्य में कोरोना की स्थिति देखें तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1350 के पार हो चुकी है। गुरदासपुर में मंगलवार को रिकॉर्ड तोड़ 42 केस दर्ज किये गये। नांदेड़ गुरुद्वारा से पंजाब लौटने के बाद अब तक 609 श्रद्धालु कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। जिससे राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

