Bike Theft During IPL: चेन्नई शहर की पुलिस ने सोमवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैचों को देखने वाले लोगों के दोपहिया वाहन चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान ट्रिप्लिकेन के 55 वर्षीय एस सुरेश राजन और पेरुम्बक्कम के 40 वर्षीय एम मणि के रूप में की है। आरोपियों के पास से नौ रॉयल एनफील्ड बाइक बरामद की गई है। दोनों आरोपियों से पुलिस हर एंगल से पूछताछ कर रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान चोरी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान चेन्नई पुलिस को पता चला कि दोनों ट्रिप्लिकेन और अन्ना स्क्वायर इलाकों में और उसके आसपास खड़े वाहनों को निशाना बना रहे थे। पुलिस के मुताबिक चूलैमेडु के अव्वई नगर निवासी 35 वर्षीय के बालासुंदरम ने 30 अप्रैल को शाम 5 बजे अपनी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल चेपक स्टेडियम के पास स्टेशन बॉर्डर रोड पर खड़ी की थी। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला देखने गए थे।
आधिकारिक पार्किंग के आसपास चोरी की वारदात
मैच समाप्त होने के बाद जब बालासुंदरम उस जगह लौटे जहां उन्होंने अपना वाहन खड़ा किया था, तो उनकी बाइक गायब थी। बालासुंदरम और उनके दोस्तों ने पूरे इलाके की तलाशी ली। उन लोगों ने सोचा कि आधिकारिक पार्किंग स्थल नहीं होने की वजह से शायद पुलिस ने उनके वाहन को खींच लिया होगा। कई घंटे तक तलाश करने के बाद आखिरकार उन्होंने अन्ना स्क्वायर थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी।
अन्ना स्क्वायर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
अन्ना स्क्वायर पुलिस स्टेशन के अपराध निरीक्षक (CI) ने बताया कि बालासुंदरम की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद अन्ना स्कावयर थाना ने पुलिस टीम बनाकर मामले की गहन छानबीन की। इस अभियान के बाद न सिर्फ आईपीएल के दौरान बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ बल्कि दो चोरों की गिरफ्तारी के साथ ही 9 रॉयल इनफिल्ड बुलेट भी बरामद हुई।