दिल्ली के कनॉट प्लेस में एयरफोर्स के एक अफसर से बाइक सवार चेन स्नैचर बैग छीनकर भाग गए। कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों की तलाश की जा रही है। इस घटना सुबह के वक्त कनॉट प्लेस में साइक्लिंग और वॉक करने वाले सकते में हैं।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम: बता दें कि एयर कमाडोर थॉमस (50) सुबह साइक्लिंग करते हुए कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल से बाबा खड़क सिंह मार्ग की तरफ से बंगला साहिब गुरुद्वारे की तरफ जा रहे थे। साइकिल में उन्होंने एक छोटा-सा पैकेट लटकाया हुआ था। जिसमें उनका मोबाइल और पर्स रखा हुआ था। रिवोली सिनेमा के सामने से गुजरते वक्त अचानक पीछे से एक बाइक सवार स्नैचर आए और बैग छीनकर भाग गए। कमाडोर ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, लेकिन उनके चेहरे ढंके हुए थे। जांच में पुलिस को पता चला कि बदमाशों ने कैप पहन रखी थी। यह घटना गुरुवार (17 अक्टूबर) सुबह करीब 6 बजे की है।
National Hindi News 20 October Live Updates: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें
स्नैचिंग से लूटे हुए गहनों से चलाता था अपनी दुकान: दिल्ली में चेन स्नैचर का आतंक इतना बढ़ गया है कि पुलिस कार्रवाई के बाद भी इस तरह कि घटना नहीं रुक रही है। बता दें कि दिल्ली के ही रोहणी इलाके में पुलिस ने एक सोने की चेन खरीदने वाले ज्वेलर को बुधवार (16 अक्टूबर) को गिरफ्तार किया है।
70 से अधिक मामले हैं दर्ज: आरोपी के साथ पुलिस ने तीन झपटमारों को भी गिरफ्तार किया। ज्वेलर अपनी दुकान चलाने के लिए इन युवकों से झपटमारी कराता था। इन युवकों के पास से पांच मोबाइल फोन एवं सोने की चेन मिली। उनकी पहचान रवि, साजिद और लव-कुश के तौर पर हुई। इन पर 70 से अधिक झपटमारी के मामले दर्ज हैं।