गुजरात के सूरत में एक पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर लगभग 400 मीटर तक घसीटने का मामला सामने आया है। दिवाली के पहले पुलिसकर्मी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से एक कार आई। पुलिसकर्मी ने कार रोकने की कोशिश की मगर ड्राइवर ने कार नहीं रोका। ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को टक्कर मारी और बोनट पर 400 मीटर तक घसीटा।

हिट रन एण्ड ड्रैग की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला सूरत के कतारगाम पुलिस थाना क्षेत्र इलाके का है। पुलिसकर्मी को अलकापुरी ओवर ब्रिज के नीचे बोनट पर घसीटा गया।

अपनी जान बचाते दिखा पुलिसकर्मी

सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि रात में सफेद रंग की कार सड़क पर तेज स्पीड में दौड़ रही है। उस पर एक पुलसकर्मी अपनी जान बचाने की कोशिश में लगा है। इसके बाद स्पीड ब्रेकर पर कार उछलती है तो बोनट पर लटका पुलिसकर्मी सड़क पर गिर जाता है। पुलिसकर्मी को बचाने के लिए अन्य सहकर्मी उसकी तरफ दौड़ता है। इसके बाद घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा कार को कब्जे में ले लिया गया है। सूरत पुलिस का कहना है कि दीवाली के त्योहार को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कतारगाम थाने की एक टीम अलकापुरी ब्रिज के नीचे गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी।

इसी समय एक कार आती दिखाई दी, जिस पर कोई नंबर प्लेट नहीं था। पुलिसकर्मी ने कार रोकनी चाही तो ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी औऱ पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटने लगा। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।